वन माफिया बेखौफ होकर चला रहे हरियाली पर आरा

वन माफिया बेखौफ होकर चला रहे हरियाली पर आरा

हरे भरे आम के पेंड़ों को काटकर बाग को किया विरान शिवगढ़ (रायबरेली) शिवगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से वन माफिया बेखौफ होकर हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चलाकर बागों को वीरान करने में जुटे हुए हैं। ताजा मामला शिवगढ़ थाने से चन्द मीटर की दूरी पर स्थित

हरे भरे आम के पेंड़ों को काटकर बाग को किया विरान

शिवगढ़ (रायबरेली)
  शिवगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से वन माफिया बेखौफ होकर हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चलाकर बागों को वीरान करने में जुटे हुए हैं। ताजा मामला शिवगढ़ थाने से  चन्द मीटर की दूरी पर स्थित केसर खेड़ा मजरे चितवनियां गांव का है,
जहां फल फूल रहे बौर से भरे करीब डेढ़ दर्जन आम के प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर आम के बाग को वीरान कर दिया गया और किसी को भनक तक नही लगी। सबसे बड़ी विडम्बना है कि  करीब 2 दिनों तक आम के हरे भरे पेड़ों की गर्दन पर आरा चलता रहा और जिम्मेदार मौन बैठे रहे। जहां एक ओर प्रदेश सरकार ग्रीन यूपी,क्लीन यूपी  बनाने के लिए प्रतिवर्ष वृक्षारोपण के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाती है। वहीं शिवगढ़ थाना क्षेत्र में वन माफिया पुलिस और वन विभाग की सांठगांठ से  बेखौफ होकर हरियाली पर आरा चला रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई किसान जरूरत पड़ने पर किसी हरे पेड़ को काट लेता है तो वन विभाग और पुलिस किसान पर कार्यवाई कर देती है। अफसोस इस बात का है कि 2 दिनों से थाने से चन्द मीटर की दूरी पर पेड़ों की कटान जारी है। और जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे हैं। इस बाबत बात करने पर वन दरोगा इन्द्र बहादुर श्रीवास्तव ने बताया थाने में एफआईआर कर दी गई है। इसके साथ ही विभागीय कार्यवाई भी की गई है।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel