इफको फूलपुर इकाई : राष्ट्र की सेवा में…

इफको फूलपुर इकाई : राष्ट्र की सेवा में…

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ना केवल भारत में बल्कि दुनिया में भी उर्वरक उत्पादन में अग्रणी है भारत में यूरिया और फास्फेटिक उर्वरकों के उत्पादन के पांच संयंत्र लगे हुए हैं इसको भारत में लगभग 27% पाथेटिक और 20% नाइट्रोजन उर्वरकों की मांग में योगदान देता है l आज इसको एक बहुराष्ट्रीय कंपनी

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO)  ना केवल भारत में बल्कि दुनिया में भी उर्वरक उत्पादन में अग्रणी है भारत में यूरिया और फास्फेटिक उर्वरकों के उत्पादन के पांच संयंत्र लगे हुए हैं इसको भारत में लगभग 27% पाथेटिक और 20% नाइट्रोजन उर्वरकों की मांग में योगदान देता है l

आज इसको एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसकी सेनेगल ओमान दुबई और 4 टन में बेसिक उपस्थिति है इसके मुख्य उर्वरक व्यवसाय के अलावा इसको ने जनरल इंश्योरेंस ग्रामीण मोबाइल टेक्नोलॉजी कमोडिटी ट्रेडिंग एग्रो केमिकल्स और एग्री इनपुट ग्रामीण रिटेल ई-कॉमर्स फूड प्रोसेसिंग ऑर्गेनिक और शहरी बागवानी के लिए पोषक तत्व में  विविधीकरण किया है l

यह सभी उपलब्धियां इसके दूरदर्शी प्रबंध  निदेशक डॉक्टर यूएस अवस्थी के समक्ष और गतिशील नेतृत्व के कारण संभव हुई हैं l

हम इसको में हमेशा अपने किसानों को अभिनव प्रभावी शक्ति और पर्यावरण के अनुकूल फसल के लिए समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं इस प्रयास में एक कोने सबसे पहले  से ही सबसे क्रांतिकारी नैनो प्रौद्योगिकी आधारित उत्पादों को पेश करने का एक विशाल कदम उठाया है जो मिट्टी के पोषक तत्वों के प्रबंध में एक गेम चेंजर्स हो सकता है नैनो यूरिया का सही उपयोग पारंपरिक यूरिया की आवश्यकता को कम करेगा तथा उपज को एक सही पोषण एवं पर्यावरण को भी संरक्षण देगा

खाद्य प्रसंस्करण और जैविक खाद क्षेत्रों में इसको के प्रवेश से किसानों को उनकी कृषि उपज के लिए बेहतर प्राप्ति के साथ बाजारों तक पहुंच प्रदान करेगा इसको को भरोसा है कि 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने के माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करने की दिशा में यह प्रयास भी योगदान देंगे

चूंकि कोविड-19 पूरी दुनिया में खाद्य सुरक्षा को चुनौती देता रहता है इसको ने इस अवधि के दौरान अपने संयंत्रों को पूरी तरह से चालू रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए l इस दौरान सभी उपायों और सावधानियों जैसे सैनिटाइजर साबुन मां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया इसके अलावा इसको ने प्रवासी मजदूरों और आसपास के इलाकों में गरीबों को भोजन के पैकेट मांस और सैनिटाइजर वितरित किए हैं l

इफको फूलपुर यूनिट ने पिछले वित्त वर्ष 2019 प्लीज में अभी तक की सबसे कम ऊर्जा खपत के साथ 19 .66 लाख मैट्रिक टन यूरिया का उच्चतम उत्पादन किया चालू वित्त वर्ष 2020 – 21 के दौरान कोविड-19 महामारी के बावजूद फूलपुर संयंत्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन सावधानीपूर्वक योजना के साथ कार्य कर रहा है और इकाई अब लगभग 14.88 मेट्रिक टन यूरिया का उत्पादन कर चुकी हैं l

वर्ष 1981 में अपनी स्थापना के बाद इसको की पोल पर इकाई ने 448 लाख मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक का उत्पादन किया हैं l

 इफको फूलपुर इकाई ने उत्पादन ऊर्जा संरक्षण पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा के क्षेत्रों में हर साल विभिन्न संस्थानों से कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं फूलपुर इकाई को 2020 -21 में अब तक निम्नलिखित पुरस्कार प्रशंसा मिली हैं l

इफको फूलपुर-1 को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो डीएवी उर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2020 में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं l

फूलपुर इकाई को  नाइट्रोजन, फ़र्टिलाइज़र श्रेणी में FAI  सर्वश्रेष्ठ उत्पादन प्रदर्शन पुरस्कार 2020 के लिए रनर ट्रॉफी प्राप्त हुई

 भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई  हैदराबाद द्वारा इफको फूलपुर एक इकाई को उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई के रूप में सम्मानित किया गया

 भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई हैदराबाद द्वारा इफको फूलपुर दो इकाई को ऊर्जा कुशल इकाई के रूप में सम्मानित किया गया

हम पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और विभिन्न एजेंसियों द्वारा निर्धारित मानदंडों के भीतर अपने उत्सर्जन को अच्छी तरह से बनाए रखने के अलावा हम अपने परिसर के चारों ओर एक विस्तृत ग्रीन बेल्ट बनाए हुए हैं फूलपुर इकाई में वृक्षारोपण नियमित रूप से होता है इफको फूलपुर इकाई ने 1385 केडब्ल्यूपी की क्षमता वाला सोलर पावर प्लांट स्थापित किया है जिसका वातावरण में CO2 उत्सर्जन में कमी का पर्याप्त प्रभाव है अप्रैल दिसंबर 2020 की अवधि के दौरान कुल सौर ऊर्जा उत्पादन 13.511 किलो वाट यूनिट जोकि 945.7 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी के बराबर है l

यूरिया का उत्पादन करने के अलावा इफको फूलपुर इकाई सहकारी ग्रामीण विकास ट्रस्ट ( CORDET)  के माध्यम से कृषक समुदाय की सेवाओं में लगी हुई है जिसमें इसने मोतीलाल नेहरू किसान प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की है जो किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों के क्षेत्र में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन करती रहती है कृषि विस्तार कार्यक्रम जैसे संतुलन विशेषण कार्यक्रम मुद्रा परीक्षण और बीज उपचार अभियान भी आयोजित किए जाते हैं तथा किसानों को अपनी उत्पादकता और सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए नई कृषि प्रौद्योगिकी यो को सीखने तथा लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है कांटेक्ट पूरे देश में बिकने वाले तरल रूप में जैव उर्वरक भी बनाती है स्थानीय किसानों को लाभ देने के लिए कोर्ट पास के किसानों से नीम के बीज खरीद रहा है और इसको द्वारा नीम कोटेड यूरिया के उत्पादन के लिए नीम के तेल का उत्पादन कर रहा है l

इफको फूलपुर इकाई विभिन्न ग्रामीण विकास कार्यक्रम कल्याण कार्यक्रम को एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम आईआरडीपी, महिला चेतना क्लब और होम कल्याण समिति के माध्यम से पास के गांव और स्कूलों के उत्थान का काम कर रही है इन कार्यक्रमों में स्वच्छता सुविधाओं की स्थापना, हैंडपंपों की स्थापना, कंबल साल का वितरण, तिपहिया वाहनों का वितरण ,मुख्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ,स्कूल यूनिफार्म का वितरण, कक्षाओं का निर्माण ,युवाओं को कारीगर प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम शामिल हैं इस वर्ष फूलपुर इकाई के निकटवर्ती गांव में जरूरतमंदों को 4 हजार से अधिक कंबल वितरित किए हैं l

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel