किसान क्रेडिट कार्ड पंजीकरण को लेकर के किया गया जागरूक

किसान क्रेडिट कार्ड पंजीकरण को लेकर के किया गया जागरूक

महराजगंज। नौतनवां तहसील क्षेत्र के अड्डा बाजार में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक परिसर में केसीसी पंजीकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार की तरफ से जारी बहु चर्चित किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से लाखों परिवार लाभवन्तित हो रहे हैं जिसको लेकर शनिवार को अड्डा स्टेट बैंक

महराजगंज

नौतनवां तहसील क्षेत्र के अड्डा बाजार में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक परिसर में केसीसी पंजीकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार की तरफ से जारी बहु चर्चित किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से लाखों परिवार लाभवन्तित हो रहे हैं जिसको लेकर शनिवार को अड्डा स्टेट बैंक परिसर में शाखा प्रबंधक रितू रंजन आज़ाद ने बताया कि जो लोग पीएम सम्मान निधि का लाभ पा रहे हैं

उन लोगों के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा केसीसी का विशेष शिविर आयोजित कर उन्हें त्वरित लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर दिल बहादुर राना, यशवंत सिंह,  वासुदेव राजभर, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रहरि, प्रमोद शर्मा,  अशोक कुमार, लौहर प्रसाद सहित 75 किसानों का पंजीकरण किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024