
सोशल डिस्टेंस बनाते हुए अखिल भारतीय किसान सभा ने रखीं अपनी मांगे
बिजनौर -स्योहारा में अखिल भारतीय विरोध एवं मांग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत व लॉक डाउन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए किसान सभा का कार्यक्रम का आयोजन आम जनता को तुरन्त राहत पहुंचाने के लिए किया गया जिसकी ज़्यादा जानकारी देते हुए किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड मुनव्वर जलील ने बताया की हमने
बिजनौर -स्योहारा में अखिल भारतीय विरोध एवं मांग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत व लॉक डाउन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए किसान सभा का कार्यक्रम का आयोजन आम जनता को तुरन्त राहत पहुंचाने के लिए किया गया जिसकी ज़्यादा जानकारी देते हुए किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड मुनव्वर जलील ने बताया की हमने सरकार से मांग की है
की आमजन को भाषण नही राशन चाहिए इसलिए सभी आयकर दाताओं को छोड़कर सभी को 7500 रु नकद सहायता मिलनी चाहिए इसके अलावा मनरेगा मज़दूरों को 400 रु दैनिक मज़दूरी अन्यथा 250रु का बेकारी भत्ता दिलाने,किसानों को फसलों के लागत का डेढ़ गुना दाम दिलाने,
चीनी मिलों से गन्ना मूल्य का तुरन्त समस्त भुगतान कराने की ,लॉक डाउन में फंसे समस्त गरीब मज़दूरों व अमीर प्रभाव शाली यानी सभी के साथ समानता दर्शाने की व आदि की मांग सरकार से की गईं हैं।इस मौके पर मंसूर अहमद,इसरार अली,मो आरिफ,खलील अहमद आदि भी मौजूद रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List