रोजा चीनी मिल से संबंधित 38 गन्ना क्रय केंद्र के अभाव में बंद।
रोजा चीनी मिल के किसानों के कैलेंडर की समस्त पर्ची निर्गत शाहजहांपुर । रोजा चीनी मिल को 46 क्रय केंद्र आवंटित थे, जिसमें से 38 गन्ना क्रय केंद्र के अभाव में बंद चुके हैं। वर्तमान में मात्र 5 गन्ना क्रय केंद्र सोहर आ , कांट ए , कांट सी, डिंगुपुर तथा भरगवां-पसगवां संचालित हैं। रोजा
रोजा चीनी मिल के किसानों के कैलेंडर की समस्त पर्ची निर्गत
शाहजहांपुर । रोजा चीनी मिल को 46 क्रय केंद्र आवंटित थे, जिसमें से 38 गन्ना क्रय केंद्र के अभाव में बंद चुके हैं। वर्तमान में मात्र 5 गन्ना क्रय केंद्र सोहर आ , कांट ए , कांट सी, डिंगुपुर तथा भरगवां-पसगवां संचालित हैं। रोजा चीनी मिल के सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि यदि किसान के पास पिराई योग्य गन्ना अवशेष है तो सचिव, सहकारी गन्ना समिति रोजा मोबाइल नंबर 7081 20 23 38, ब जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोजा मोबाइल नंबर 7081 20 25 16 से तत्काल संपर्क करें।
रोज़ा चीनी मिल के क्रय केंद्र सोहक, बन्तारा एवं उदियापुर का निरिक्षण ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक डॉ सुनील कनौजिया के साथ किया l सभी क्रय केन्द्रो पर किसानो के कैलेंडर की समस्त पर्चियां निर्गत कर दी गयी हैँ l किसानो से अनुरोध हैँ की वह अपनी पर्चियों पर अतिशीघ्र गन्ना आपूर्ति कर दे l
रोज़ा चीनी मिल को अब तक 30536 किसानो ने 72.31 लाख कु गन्ना आपूर्ति किया हैँ l यदि किसी किसान के पास अभी भी आपूर्ति योग्य गन्ना खेतो मे खड़ा है तो वह गन्ना पर्वेक्षक, सचिव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से संपर्क कर सकता है l
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List