राजकीय कृषि बीज भंडार गोला पर किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन 

राजकीय कृषि बीज भंडार गोला पर किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन 

गोलाबाजार गोरखपुर। देश में औद्योगिक इकाई सड़क मकान आदि निर्माण के कारण खेती योग्य जमीन का क्षेत्रफल घटता जा रहा है।जबकि जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। देश के हर नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार और वैज्ञानिक कृषि विभाग एवं किसान भाइयों की है। यह तभी संभव जब देश में पर्याप्त खाद्यान्न उत्पादन हो इसके लिए किसान भाईयों को आधुनिक कृषि यंत्रों उन्नतशील बीज संतुलित उर्वरक सरकार की योजनाओं का उपयोग कर खेती करनी होंगी तभी देश खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सकेगा।
 
उक्त जानकारी राजकीय कृषि बीज भंडार गोला परिसर में आयोजित किसान गोष्ठी में पीजी कॉलेज बड़हलगंज के शस्य विज्ञान के प्रवक्ता डॉ वीरभद्र तिवारी ने दी। गोष्ठी की बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गोला  कुसुमावती देवी ने किसान भाइयों से अपील किया कि सरकार की कृषि उपयोगी योजनाओं को अपनाकर वैज्ञानिकों की सलाह पर खेती कर देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएं। पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी राम अधार यादव ने खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों की उपयोगिता फसल अवशेष प्रबंधन खरीफ में मक्का की खेती मिलेट्स की खेती पर जानकारी दी।
 
गोष्ठी में डॉ भुवनेश्वर पांडेय अनिल कुमार सिंह राज नारायण यादव शेषनाथ पाल ने जैविक खाद जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण रासायनिक खाद एवं रासायनिक दवाओं को कम प्रयोग करने की जानकारी दी और वृक्षारोपण फसल बीमा सरकार की योजनाओं बीज शोधन सहित आदि पर लोगों ने विस्तार से दी जानकारी। गोष्ठी में बृजेंद्र घनश्याम मौर्य भगवान दास दीपांकर सरोज निशा मौर्या सुरीना देवी ने भी कार्यक्रम में जानकारी दी। गोष्ठी की अध्यक्षता अरुणाकर सिंह व संचालन राजनरायन यादव ने किया। इस अवसर पर पिंटू आर्या शेषनाथ यादव पति राज सविता देवी श्रीराम यादव उमाशंकर जीतन तिवारी प्रेम शंकर रामदरश पाल रामदास तेज नारायण अमृत सिंह सुनैना देवी इश्रावती देवी मेघनाथ भोला यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel