सहकारी समिति पर खाद के लिए लगी किसानों की भीड़

चार सौ बोरी डीएपी खाद नियमानुसार किसानों में किसानों में किया गया वितरण

सहकारी समिति पर खाद के लिए लगी किसानों की भीड़

महराजगंज। (मनोज पाण्डेय) परसामलिक थाना क्षेत्र के पेड़ारी चौराहे पर स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड बैकुण्ठपुर में शुक्रवार को डीएपी खाद वितरण की सूचना आम होते ही मौके पर क्षेत्र के किसानों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के मुताबिक उक्त बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड बैकुंठपुर समिति पर चार सौ बोरी डीएपी खाद आया हुआ था।
तीसरा खबर
जरुरत मंंद किसानों को आधार व खतौनी के माध्यम से डीएपी खाद वितरण किया जा रहा है। क्षेत्र के किसान महेश यादव, रामनारायन, श्याम बिहारी यादव, प्रदीप,अनीश सिंह, राममिलन यादव, रामसमुझ पटेल, राम अजोर, बहादुर आदि लोगों ने बताया कि समिति पर डीएपी खाद आया हुआ है जो बिना किसी परेशानी के नियमानुसार वितरण किया जा रहा है।
 
साधन सहकारी समिति के सचिव धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि चार सौ बोरी डीएपी खाद आया हुआ है जो जरूरत मंद किसानो को आधार व खतौनी के माध्यम से दिया जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel