राजनीति
बहादुरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमिलहा में मनरेगा घोटाला, सरकार के मंसूबे पर पलीता
एक तरफ सरकार जी राम जी को लेकर सुर्खियां बटोर रही है, दूसरी तरफ...
बस्ती जिले के *बहादुरपुर* ब्लॉक के ग्राम पंचायत *अमिलहा* में मनरेगा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान,खंड विकास अधिकारी और एपीओ की मिलीभगत से मनरेगा के धन का गबन किया जा रहा है। चार परियोजना पर 40 लोगों की फर्जी तस्वीरें लगाकर फर्जी हाजिरी दिखाकर धन का गबन किया जा रहा है। सूत्र
एक तरफ सरकार जी राम जी को लेकर सुर्खियां बटोर रही है, दूसरी तरफ...
सरकार जी राम जी के नाम से मनरेगा की योजना बनाने में लगी है, लेकिन बस्ती जिले के *बहादुरपुर* ब्लॉक में अधिकारी और ग्राम प्रधान सरकार के मंसूबे पर पलीता लगा रहे हैं। फर्जी हाजिरी और फर्जी तस्वीरें अपलोड कर मनरेगा के धन का गबन किया जा रहा है।
सूत्र जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल के सख्त आदेश के बाद भी ग्राम प्रधान और ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी सचिव मनमानी कर रहे हैं। फर्जी हाजिरी और फर्जी तस्वीरें अपलोड कर मनरेगा के धन का गबन किया जा रहा है। सूत्र
ग्राम पंचायत के सचिव *फिरोज खान* की भूमिका लग रही संदिग्ध। सूत्र भ्रष्टाचार के मामलेफर्जी हाजिरी_: मजदूरों की फर्जी हाजिरी दिखाकर धन का गबन। सूत्र अपलोड_: फर्जी तस्वीरें अपलोड कर धन का गबन। सूत्र ग्राम प्रधान और अधिकारियों की मिलीभगत_: ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी और एपीओ की मिलीभगत से भ्रष्टाचार।

Comments