Punjab News: पंजाब सेक्रेटेरिएट और मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप

Sandeep Kumar  Picture
Published On

Punjab News: चंडीगढ़ स्थित पंजाब सेक्रेटेरिएट और मिनी सचिवालय को गुरुवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड में आ गईं।

धमकी की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सचिवालय के साथ-साथ हरियाणा सचिवालय परिसर को भी खाली करा लिया गया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर परिसर को सील कर दिया गया।

सामने आई जानकारी के अनुसार, यह धमकी खालिस्तान नेशनल आर्मी के नाम से भेजी गई है। ई-मेल एक जीमेल अकाउंट (एम. गिल) से आई, जिसमें खुद को इंजीनियर गुरनाख सिंह रुकन शाहवाला बताने वाले व्यक्ति ने पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान को निशाना बनाते हुए गंभीर परिणामों की धमकी दी।

ई-मेल में सचिवालय परिसर में विस्फोटक लगाए जाने का दावा किया गया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया।

Haryana Weather: हरियाणा में इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर, अलर्ट जारी Read More Haryana Weather: हरियाणा में इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर, अलर्ट जारी

धमकी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस, CISF, बम निरोधक दस्ता (BDS) और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गईं।
पूरे सचिवालय परिसर को सील कर हर ब्लॉक, कमरे, कॉरिडोर और पार्किंग एरिया की बारीकी से तलाशी ली गई, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके।

विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत" की थीम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन Read More विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत" की थीम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को भी चंडीगढ़ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसी थ्रेट मेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उन्हें निशाना बनाने की बात भी कही गई थी, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई थी।

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में बारिश Read More Haryana Weather: हरियाणा में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में बारिश

फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल की तकनीकी जांच कर रही हैं और भेजने वाले की पहचान व लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही।

About The Author

Sandeep Kumar  Picture

imskarwasra@gmail.com

संदीप कुमार मीडिया जगत में पिछले 2019 से ही सक्रिय होकर मीडिया जगत में कार्यरत हैं। अख़बार के अलावा अन्य डिजिटल मीडिया के साथ जुड़े रहे हैं। संदीप का पॉलिटिकल न्यूज, जनरल न्यूज में अनुभव रहा है। साथ ही ऑनलाइन खबरों में काफी अनुभव है l 

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें