गन्ने के खेत में मिले युवक के शव की हुई शिनाख्त मामा के घर जाते समय हादसा, मिर्गी बीमारी का शिकार था युवक 

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

सीतापुर। जनपद सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बख्तावरपुर में 24 घंटे पहले गन्ने के खेत में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई है। मृतक की शिनाख्त रामकोट थाना इलाके के ग्राम यशोदानगर निवासी कन्हैया लाल पुत्र राम खेलावन के रूप में हुई है युवक की पहचान सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों और स्थानीय स्तर पर मिले इनपुट के आधार पर की गई। परिजनों के अनुसार कन्हैया लाल कुछ दिन पहले इमलिया क्षेत्र में स्थित अपने मामा के घर आया हुआ था।
 
बताया गया कि वह मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था और इसी कारण उसका इलाज भी चल रहा था। घटना के बाद से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। जैसे ही सोशल मीडिया पर शव मिलने की सूचना और तस्वीरें सामने आईं, परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। गौरतलब है कि सोमवार को राहगीरों ने गन्ने के खेत में युवक का शव पड़ा देखा था, जिसके पास उसकी साइकिल भी पड़ी मिली थी। शव की स्थिति काफी संदिग्ध थी क्योंकि युवक के दोनों पैर साइकिल में फंसे हुए पाए गए थे।
 
राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस हत्या और हादसे, दोनों ही बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
 
मिर्गी की बीमारी को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि संभवतः युवक को दौरा पड़ा हो, जिससे वह दुर्घटना का शिकार हो गया हो, हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है!!

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें