सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर ककरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों ने किए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत , किया वीर सपूतों को याद
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता
एनसीएल ककरी परियोजना आवासीय परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण और राष्ट्रभक्ति के उत्साह के साथ संपन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमरनाथ मालवीय परियोजना अधिकारी एनसीएल ककरी अमरनाथ मालवीय रहे।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। तिरंगा फहराने के पश्चात राष्ट्रगान की गूँज से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों ने भारत माता और देश के अमर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर पुष्प अर्चन कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया।
समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत घोष (बैंड) की धुन पर की गई भव्य परेड रही। अनुशासित कदमताल और घोष की लहरों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों के दल ने मुख्य अतिथि को सलामी दी, जो उनके कड़े अभ्यास और अनुशासन का प्रतीक था।अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने कराया।इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को गणतंत्र के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आज का दिन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उन वीर बलिदानियों को याद करने का दिन है जिन्होंने हमें एक स्वतंत्र और संवैधानिक राष्ट्र सौंपा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के संरक्षक के सी जैन ने अपने विचारों में विद्यालय की गौरवशाली परंपरा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कार और राष्ट्र प्रेम की शिक्षा देने का भी केंद्र है। उन्होंने छात्रों को भविष्य का जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।भैया बहनों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रचनात्मक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर अनपरा सोनभद्र के प्रसिद्ध व्यवसायी विष्णु शंकर दुबे द्वारा पूर्व में हुए वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करने वाले समस्त भैया बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात विद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 में शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को सम्मानित किया गया।आभार ज्ञापन विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अरुण कुमार दुबे ने किया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।
संचालन का कार्यक्रम आचार्य राजेश कुमार तिवारी ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के सह प्रबंधक के पी राय , अरूप कुमार बरई सहायक प्रबंधक कार्मिक एनसीएल ककरी, आर पी गुप्ता , काशी प्रांत संपर्क प्रमुख, सुरेंद्र द्विवेदी प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, प्रमोद शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष, के बी राय , अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, पवन शर्मा सचिव भारतीय मजदूर संघ, संजय उपाध्याय , के बी राय, अनिल प्रधान, प्रभा शंकर मिश्र , दिलीप गुप्ता ,सुनीता उपाध्याय , सरिता विश्वकर्मा , चौकी इंचार्ज रेनूसागर संतोष कुमार सिंह , इंद्रजीत वैद्य एवं विद्यालय के समस्त आचार्य/आचार्या,अभिभावक व माताएं, बहने उपस्थित रहीं।

Comments