मतदाता सूची से वंचित न रहे कोई भी पात्र नागरिक— मण्डलायुक्त
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की मण्डलायुक्त ने की गहन समीक्षा, बूथों पर पहुंचकर एसआईआर कार्यों का लिया जायजा,
एसआईआर के अंतर्गत नोटिस सुनवाई व फॉर्म-6 प्रक्रिया का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण, राजनीतिक दलों से किया सहयोग की अपील।
एसआईआर अभियान में शत-प्रतिशत एसओपी अनुपालन के निर्देश: मण्डलायुक्त ने जनपद में किया स्थलीय
अम्बेडकरनगर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31 जनवरी 2026 को आयुक्त/रोल प्रेक्षक अयोध्या मण्डल, अयोध्या राजेश कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योत्स्ना बंधु, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक तथा विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर एवं विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के विभिन्न बूथों का भ्रमण कर एसआईआर के कार्यों का निरीक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Read More ओबरा ऊर्जा की राजधानी में सेवा का महायज्ञ, 26वें सप्ताह भी जारी रहा खिचड़ी का विशाल भंडारा
मण्डलायुक्त के जनपद में आगमन पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडलायुक्त द्वारा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) पर फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किया गया तथा एसआईआर में जारी नोटिसों की सुनवाई के दौरान मतदाताओं की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सभी राजनीतिक दलों से सक्रिय सहयोग की अपील की गई, जिससे अधिक से अधिक मतदाता निर्धारित तिथियों पर सुनवाई स्थलों पर पहुँच सकें। और माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में सम्मिलित होने से वंचित न रहे। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी के संबंध में भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद में एसआईआर के कार्यों के प्रगति से मंडलायुक्त को अवगत कराया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में शेष बचे सभी पात्र मतदाताओं से अनिवार्य रूप से फॉर्म-6 भरवाया जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से वंचित न रह जाए।
इसके उपरांत मण्डलायुक्त द्वारा तहसील अकबरपुर में विधानसभा क्षेत्र–281अकबरपुर में नोटिसों के सुनवाई स्थलों यथा कार्यालय खंड विकास अधिकारी अकबरपुर एवं पंचायत भवन अन्नावा पर एसआईआर के अंतर्गत ‘नो-मैपिंग’ वाले मतदाताओं की एईआरओ द्वारा की जा रही सुनवाई प्रक्रिया तथा एसआईआर के विशेष अभियान तिथि पर विधानसभा क्षेत्र–281अकबरपुर के विभिन्न बूथों यथा 63–प्राथमिक विद्यालय मूसेपुर गिरंट, 64–प्राथमिक विद्यालय घाघुपुर कक्ष संख्या–1 एवं 65–प्राथमिक विद्यालय घाघुपुर कक्ष संख्या–2 तथा विधानसभा क्षेत्र–277 कटेहरी के विभिन्न बूथों यथा 241–पंचायत घर धनवारी, 242–खेमराज इंटर कॉलेज खेमापुर कच्छ संख्या–1 व 243–खेमाराज इंटर कॉलेज खेमपुर कक्ष संख्या–2 पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची के वाचन एवं फॉर्म 6, 7 व 8 के संकलन के कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा समस्त एईआरओ को अनिवार्य रूप से सुनवाई तिथि से एक दिन पूर्व ही प्रत्येक संबंधित मतदाता को फोन कर उसे सुनवाई तिथि एवं स्थल की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित एईआरओ से की गई सुनवाई के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा सुनवाई हेतु आने वाले मतदाताओं को सही एवं स्पष्ट जानकारी देकर नोटिसों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा विभिन्न बूथों पर उपस्थित बीएलए एवं उपस्थित मतदाताओं से संवाद स्थापित कर नोटिस तामील एवं सुनवाई प्रक्रिया के संबंध में उनके अनुभवों का फीडबैक प्राप्त किया। इस दौरान मंडलायुक्त द्वारा बूथ 241–पंचायत भवन धनवारी पर ईपी रेशियो एवं जेंडर रेशियो के स्थिति की सराहना करते हुए अन्य बूथों पर भी इसी प्रकार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जेंडर रेशियो पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही एईआरओ से पोर्टल पर की जा रही कार्यवाहियों का संचालन कराकर अवलोकन किया गया।

Comments