राजनीति
कुशीनगर : गरीब बेटियों की शादी की जिम्मेदारी उठाएगा पूर्वांचल मानव सेवा संस्थान
कुशीनगर। निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह को लेकर पूर्वांचल मानव सेवा संस्थान ने सराहनीय पहल की है। संस्थान द्वारा रविवार को विशेष सत्यापन अभियान चलाकर चयनित पात्र परिवारों के घर-घर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया गया। सत्यापन पूर्ण होने के बाद परिवारों को हल्दी, अक्षत व सुपारी देकर विवाह समारोह में आमंत्रित किया गया।
संस्थान अध्यक्ष दीपनारायण अग्रवाल व प्रबंधक पप्पू पाण्डेय ने कहा कि संस्था का संकल्प है कि किसी गरीब पिता को बेटी की शादी के लिए न जमीन गिरवी रखनी पड़े और न घर बेचना पड़े। शादी के नाम पर कर्ज में फंसते परिवारों को इससे राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल विवाह कराना नहीं, बल्कि दहेजमुक्त, नशामुक्त और संस्कारयुक्त समाज का निर्माण करना है। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार गोंड, ग्राम प्रधान रामविजय यादव सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments