रामगढ में संविधान सभा एवं जनसभा का आयोजन

काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बढ़ाया सियासी तापमान , भाजपा सरकार को घेरा शंकराचार्य विवाद, मणिकर्णिका मूर्ति ध्वंस , एस आई आर पर मौजुदा सरकार पर साधा निशाना

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का जनपद आगमन हुआ, जहां रामगढ़ मंडी समिति मैदान में आयोजित संविधान संवाद एवं जनसभा कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर कई मुद्दों को लेकर तीखा निशाना साधा। यूजीसी प्रकरण पर उन्होंने कहा कि समाज को बांटने की कोशिश की गई, जिस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। प्रयागराज में शंकराचार्य प्रकरण तथा वाराणसी के मरकरी घाट पर निर्माण के दौरान मूर्तियां टूटने का मुद्दा भी उन्होंने उठाया।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि अहिल्याबाई की मूर्ति तुड़वाई गई और सरकार सच्चाई छुपा रही है। भाजपा के एआई वीडियो संबंधी बयान को झूठा बताते हुए कहा कि यदि आरोप गलत हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए। एस आई आर मुद्दे पर भी सरकार को घेरते हुए लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया गया। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि प्रदेश में संविधान संवाद का यह दूसरा कार्यक्रम है, इससे पहले सीतापुर में आयोजन हो चुका है, और अब हर जिले में ऐसे कार्यक्रम चलाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय , कोन ब्लॉक अध्यक्ष मदन गुप्ता सहित कई पार्टी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें