मंगुराही में फसल की विकास, पोषक तत्वों की उपलब्धता व संभावित उत्पादन वृद्धि पर चर्चा

कृषि क्षेत्र मे नवाचार को प्रोत्साहन देना किसानो के हित मे : वीरेंद्र कुमार

अजित सिंह / राजेश तिवारी Picture
Published On

चने और गेंहू पर नैनो डीएपी के छिड़काव का किया गया प्रदर्शन

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

राजकीय कृषि बीज संवर्धन प्रक्षेत्र मंगुराही में शुक्रवार को चने एवं गेहूं की फसल में लगे हुए नैनो डीएपी के प्रदर्शन प्रक्षेत्र पर द्वितीय छिड़काव सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक वीरेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी कमलेश कुमार पटेल, इफको क्षेत्राधिकारी अभिजीत मौर्य, एसएफए अवनीश कुमार पाण्डेय, प्राविधिक इंचार्ज अमरेश कुमार की उपस्थिति मे क्षेत्रीय प्रगतिशील किसान भाईयो के समक्ष छिड़काव का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

 इफको एवं कृषि विभाग के तत्वावधान मे आधुनिक नैनो तकनीक से निर्मित नैनो उर्वरक एवं सागरिका तरल का प्रयोग करते हुए इफको ड्रोन के माध्यम से नैनो डीएपी का समान रूप से फसल पर छिड़काव कराया गया, जिससे बेहद कम समय में चने की फसल (RVG204) पर एक समान रूप से बेहतर कवरेज प्राप्त हुई।

सपा प्रवक्ता ने शुरू की पीडीए यात्रा Read More सपा प्रवक्ता ने शुरू की पीडीए यात्रा

छिड़काव के पश्चात उपस्थित अधिकारियों द्वारा फसल का निरीक्षण किया गया, जिसमें पौधों की हरियाली, मजबूती और समग्र बढ़वार में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला।इसके उपरांत इफको क्षेत्राधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा एक टेस्टिमोनियल वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया, जिसमें नैनो डीएपी के प्रयोग से फसल की विकास, पोषक तत्वों की उपलब्धता और भविष्य में संभावित उत्पादन वृद्धि पर विस्तृत चर्चा की गई।किसानों ने भी इस तकनीक को उपयोगी और लाभकारी बताया, जिससे कृषि में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

खजनी में 15 वर्षीय किशोर की आत्महत्या से हड़कंप Read More खजनी में 15 वर्षीय किशोर की आत्महत्या से हड़कंप

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें