राजनीति
शिव महापुराण के श्रवण से ही मुक्ति मिल सकती है
महापुराण के श्रवण से ही मनुष्य के जीवन में मुक्ति मिल सकती है
नैनी ,प्रयागराज। महर्षि महेश योगी स्मारक पर चल रही महर्षि महेश योगी जी के परम शिष्य वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी के निर्देशन में चल रहे शिव महापुराण कथा व्यास पूज्य आचार्य निलिम्प जी ने बताएं कि शिव महापुराण के श्रवण से ही मनुष्य के जीवन में मुक्ति मिल सकती है।
आचार्य जी ने बताया भगवान शिव की अलौकिक कथा सुनाई भक्त जनों ने मंत्र मुक्त होकर तालिया से स्वागत किया आश्रम प्रभारी सुनील श्रीवास्तव आश्रम प्रभारी बसंत दास जी ने व्यास पीठ की आरती उतार कर पूजा अर्चना किया।
आज कथा में आश्रम प्रभारी सुनील जी तथा आश्रम प्रभारी बसंत दास जी के साथ ही समाधि प्रभारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव, ऋषि त्रिवेदी ,विमल मिश्रा, सोनू पांडे, मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव, आदि संख्या में विद्वान आचार्य उपस्थित रहे।

Comments