राजनीति
दो ब्लॉकों की जिम्मेदारी निभा रहे एडीओ पंचायत गिरजेश पटेल की कार्यकुशलता को मिल रही जनता की सराहना
गोण्डा। विकास खंड रूपईडीह में तैनात एडीओ पंचायत गिरजेश पटेल द्वाराहै। उनके कार्यकौशल, अनुशासन और निरंतर मेहनत का असर विकास कार्यों तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में साफ नजर आ रहा है, जिसकी आम जनता खुलकर सराहना कर रही है।
वर्तमान में एडीओ पंचायत गिरजेश पटेल विकास खंड रूपईडीह एवं इटियाथोक दोनों का कार्यभार संभाल रहे हैं। वे तीन दिवस रूपईडीह तथा तीन दिवस इटियाथोक में उपस्थित रहकर पंचायत से जुड़े कार्यों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से निष्पादन कर रहे हैं। अतिरिक्त कार्यभार के बावजूद दोनों ब्लॉकों में प्रशासनिक संतुलन बनाए रखते हुए वे योजनाओं की नियमित समीक्षा कर रहे हैं।

एडीओ पंचायत गिरजेश पटेल ने बताया कि उन्होंने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत बेलसर ब्लॉक से की थी, जहाँ वे पहली बार एडीओ पंचायत पद पर कार्यरत हुए। तब से लेकर अब तक वे निरंतर इसी पद पर आसीन रहकर पंचायत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का कार्य कर रहे हैं। उनके लंबे अनुभव का लाभ वर्तमान में दोनों विकास खंडों को मिल रहा है।उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायतों में स्वच्छता व्यवस्था, जन्म–मृत्यु पंजीकरण, बाल सेवा योजनाएं, सामाजिक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, अभिलेखों का सही संधारण तथा पंचायत कर्मियों के साथ समन्वय पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इससे न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाएं मजबूत हुई हैं, बल्कि जनसमस्याओं का निस्तारण भी तेजी से हो रहा है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों एवं पंचायत कर्मियों का कहना है कि एडीओ पंचायत की सक्रिय कार्यशैली, नियमित निरीक्षण और मार्गदर्शन से विकास कार्यों में तेजी आई है। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुंच रहा है, जिससे आम जनता में संतोष और विश्वास बढ़ा है।जनता का कहना है कि दो ब्लॉकों की जिम्मेदारी होने के बावजूद एडीओ पंचायत गिरजेश पटेल की ईमानदार कार्यशैली, जवाबदेही और समर्पण सराहनीय है। क्षेत्र में उनके प्रयासों को विकास की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

Comments