Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, फर्नीचर फैक्ट्री के कमरे में दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत

SWATANTRA PRABHAT Picture
Published On

Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना ढंडूर गांव स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में सामने आई, जहां पांचों मजदूर ठंड से बचने के लिए लोहे की बाल्टी में आग जलाकर कमरे का दरवाजा बंद कर सो गए थे।

जानकारी के मुताबिक, सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे और करीब पांच दिन पहले ही काम के सिलसिले में हिसार आए थे। गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के कारण सोमवार को फैक्ट्री में काम नहीं था, जिसके चलते वे सभी कमरे में ही सो रहे थे।

दोपहर करीब एक बजे तक जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई और बाहर की लाइट भी जलती रही, तो पास के क्वार्टर में रहने वाले फैक्ट्री कर्मचारी आशुतोष को शक हुआ। उन्होंने अन्य कर्मचारियों को सूचना दी। इसके बाद कमरे की ऊपर बनी कांच की खिड़की से झांककर देखा गया, जहां पांचों मजदूर बेसुध हालत में पड़े मिले।

कर्मचारियों ने तुरंत खिड़की का शीशा तोड़ा और अंदर पानी डाला। इस दौरान अनुज, साहिल और अमरजीत की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि शिवा और संजय की सांसें चल रही थीं। इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी को हिसार के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत में दो मजदूरों को निजी अस्पताल रेफर कर दिया।

Haryana: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में खेलों को मिलेगा नया डिजिटल आधार, लॉन्च हुआ स्पोर्ट्स डाटा पोर्टल Read More Haryana: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में खेलों को मिलेगा नया डिजिटल आधार, लॉन्च हुआ स्पोर्ट्स डाटा पोर्टल

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कमरा अंदर से बंद था और लोहे की बाल्टी में जल रही आग के कारण कमरे में जहरीली गैस भर गई, जिससे दम घुटने से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मृतकों में शामिल अनुज की महज दो महीने पहले ही शादी हुई थी।

आठवां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी  Read More आठवां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी 

About The Author