जिले के स्वास्थ्य विभाग मे नोडल एवं सह नोडल को हटाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप।

विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल, झोला छाप डॉक्टरों की कट रही चांदी

SWATANTRA PRABHAT SONBHARA  Picture
Published On

अजित सिंह / राजेश तिवारी (ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र /उत्तर प्रदेश

जिले के स्वास्थ्य विभाग में इन दिनों अब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार निजी हॉस्पिटल की जांच में गुटबाजी का मामला सुनने में आता रहा है लेकिन इस विषय को लेकर अब तक कोई अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं था ,लेकिन शुक्रवार को निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने सह नोडल और पटल सहायक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं प्रभारी सीएमओ डॉ0 पंकज कुमार राय ने उनका इस्तीफा मंजूर करते हुए सह नोडल डॉ0 गुरु प्रसाद को भी पद से हटा दिया है।वहीं कुछ दिनों पूर्व छापेमारी करने बभनी गए सह नोडल अधिकारी ने भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अवैध हॉस्पिटल संचालकों के मिलीभगत को भी स्वीकार किया था। 

वहीं निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अवैध रूप से संचालित कई निजी अस्पताल, पैथलाजी के खिलाफ कार्रवाई की। यह बात विभाग में तैनात कुछ कर्मियों को नागवार लगी और उनका मनोबल तोड़ने का कार्य शुरु कर दिया। यहीं नहीं सह नोडल और पटल सहायक भी मनमानी कर रहे थे। उनकी मनमानी से तंग आकर उन्होंने निजी अस्पताल के नोडल अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया। डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने सीएमओ को दिए पत्र में आरोप लगाया कि सह नोडल अधिकारी और पटल सहायक द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के मनमाने ढंग से छापेमारी किया जा रहा है। अब आगे देखना होगा कि नये नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने पर स्वास्थ्य विभाग में झोलाछाप डॉक्टर व अबैध नर्सिंग होम पर लगाम लग पायेगा या ऐसे ही गरीब आदिवासी शिकार होते रहेंगे।

शारदा हॉस्पिटल पर प्रशासन मेहरबान,नं पंजीयन, न फायर न बीडीए की एनओसी Read More शारदा हॉस्पिटल पर प्रशासन मेहरबान,नं पंजीयन, न फायर न बीडीए की एनओसी