गरीब सेवा ट्रस्ट ने गणतंत्र दिवस से पहले रक्तदान शिविर आयोजित
30 यूनिट रक्त संग्रह, जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ
सुल्तानपुर - गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व रविवार को गरीब सेवा ट्रस्ट द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गोमती हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान लगभग 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिसका उपयोग जरूरतमंद मरीजों के लिए किया जाएगा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। रक्तदान शिविर का शुभारंभ गरीब सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता की देखरेख में सुल्तानपुर की जिला कोर कमेटी के नेतृत्व में हुआ।
संस्था के जिलाध्यक्ष विजय भोजवाल ने बताया कि शिविर में कुल 30 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसमें दो महिलाओं ने भी आगे आकर रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। उन्होंने रक्तदान को जीवन बचाने वाला कार्य बताते हुए सभी स्वस्थ व्यक्तियों से नियमित रक्तदान करने की अपील की।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें जिला परियोजना अधिकारी अशोक कुमार सिंह, कृषि विभाग के उप निदेशक राम आसरे यादव और लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मंगल यादव शामिल थे। राष्ट्रीय अखंड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण आजाद भोजवाल ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान को 'महादान' बताया।
कार्यक्रम में संस्था के सुल्तानपुर कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ई. पवन यादव, विधिक सलाहकार राकेश वर्मा, जिला संरक्षक राम सुमेर व वीरेंद्र भार्गव, जिला प्रवक्ता दिलीप विश्वकर्मा, शशि कांत और जिला महामंत्री अरविंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में सीमा, दीपिका, ज्ञानमति, हरिशंकर कश्यप, विजय भोजवाल, विपुल, विजय नाथ गुप्ता, अवध नारायण, सूरज मौर्य, अजय कुमार, दीपेंद्र कुमार, राकेश वर्मा, दीपक दुबे, राम प्रकाश और अंकित चौरसिया प्रमुख थे।
अंत में, आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकीय टीम और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

