काशीपुर कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रस्तुति दी
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आयोजित कार्यक्रम में कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल काशीपुर के बच्चों द्वारा लोक नृत्य और स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। छात्र - छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश से संबंधित लोकगीत, लोकनृत्य, भाषण, रंगोली एवं व्यंजन तथा नाट्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया है।
प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल काशीपुर के छात्र - छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अब्दुल अजीज ने विद्यालय के उन सभी छात्र-छात्राओं को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति दी है, उन सभी बच्चों बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है,
