मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाकर किया जा रहा फर्जीवाड़ा

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा मनरेगा में धांधली करने वालों पर की जाएगी विभागीय कार्यवाही

मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाकर किया जा रहा फर्जीवाड़ा

रतनपुर/महराजगंज। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेइया में मनरेगा योजना के तहत कुला खुदाई कार्य करवाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक उक्त कार्य को सम्पन्न हुए करीब बीस दिन बीत गए लेकिन विभागीय मॉनिटरिंग ना होने के कारण आज भी अवैध रूप से उक्त कार्यदाई स्थल पर 37 मनरेगा श्रमिकों की फर्जी हाजिरी लगाकर धनादोहन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त कुला खुदाई कार्य करीब बीस दिन पूर्व ही सम्पन्न हो चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर विभागीय अधिकारी समय-समय पर मनरेगा का माॅनिटरिंग करते रहें तो एक बड़ा फर्जीवाड़ा को रोका जा सकता है।
 
जानकारी के मुताबिक नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेइया में शिव के खेत से पूरब सिरपत के खेत तक कुला खुदाई कार्य करवाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मौके पर उक्त कार्य को सम्पन्न हुए करीब बीस दिन बीत चुके हैं लेकिन एनएमएमएस पोर्टल पर आज भी कार्यदायी स्थल पर  मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज किया जा रहा है।
 
उक्त कार्य में मस्टरोल संख्या 6926 से 6929 तक जारी कर 37 मनरेगा श्रमिकों की फर्जी उपस्थिति दर्ज कर एनएमएमएस पोर्टल पर सेंध लगाया जा रहा है। ऐसे में जिले के तेज तर्रार जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा लगातार मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है लेकिन वहीं नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में बिना किसी डर के मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। वहीं मनरेगा में फर्जीवाड़ा को लेकर स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से इसकी जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
 
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा में धांधली रोकने को लेकर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ऐसे में यदि मनरेगा में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है तो इसकी जांच कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कानपुर में हवाला का दो करोड़ रुपया, 61 किलो चांदी व नेपाली करेंसी बरामद, पांच गिरफ्तार कानपुर में हवाला का दो करोड़ रुपया, 61 किलो चांदी व नेपाली करेंसी बरामद, पांच गिरफ्तार
कानपुर। कानपुर में बड़ी मात्रा में हवाला का पैसा, चांदी व नेपाली करेंसी प्राप्त हुई है। इस मामले में पुलिस...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel