राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बांदा और गाजियाबाद की शानदार जीत

लखनऊ व मऊ को झेलनी पड़ी हार

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

भदोही। सुरियावां क्षेत्र स्थित महर्षि आज़ाद स्टेडियम, मेढ़ी में तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित महर्षि आज़ाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन शनिवार को खेले गए मुकाबलों ने क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रतियोगिता के तहत खेले गए दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांच से भर दिया।

दिन का पहला मुकाबला बांदा और मऊ की टीमों के बीच खेला गया। टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 129 रन बनाए। मऊ की ओर से अमन कोहली ने 41 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सूरज चौहान और कृष्णा कुमार ने उपयोगी योगदान दिया। बांदा के गेंदबाजों ने
अनुशासित गेंदबाजी करते हुए मऊ की रन गति पर लगातार अंकुश लगाए रखा।

129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांदा की टीम ने आक्रामक शुरुआत की। सरस ने 46 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, वहीं अमित ने 31 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। बाद में शिवा और अजय साहू ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को 12.1 ओवर में ही जीत दिला दी। बांदा ने 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

दिन का दूसरा मुकाबला गाजियाबाद और लखनऊ के बीच खेला गया, जिसमें गाजियाबाद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम गाजियाबाद के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 15.3 ओवर में 90 रन पर ऑलआउट हो गई। लखनऊ की ओर से रुद्र प्रताप ने 31 रन व तन्मय यादव ने 12 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। गाजियाबाद की ओर से प्रवीण ज्ञानू पांडेय और अनुज कुमार ने दो-दो विकेट झटककर लखनऊ की कमर तोड़ दी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजियाबाद की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। राज कुमार पाल ने 46 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की राह पर बनाए रखा। मध्यक्रम में कुछ विकेट गिरने के बावजूद आलोक और सत्यम ने धैर्य दिखाते हुए 14.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर गाजियाबाद को छः विकेट से जीत दिला दी। लखनऊ की ओर से कुलदीप ने दो विकेट लिए, जबकि उदय और हिमांशु को एक-एक सफलता मिली।

आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता का अगला मुकाबला रायबरेली बनाम कालीचरण क्रिकेट अकादमी वाराणसी के बीच खेला जाएगा, शासन बनाम आज़ाद स्पोर्ट्स क्लब के बीच एक मैत्री मैच भी आयोजित है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमर बहादुर सिंह सहित विजयशंकर राय, राजमणि पांडेय, मथुरा प्रसाद यादव, राजकुमार सरोज, जेपी सिंह, संतोष पांडेय शास्त्री, लाल साहब बिंद, श्याम बहादुर यादव, परमेंद्र गौतम, मनोज गौतम, अतुल सिंह, नितेश श्रीवास्तव, सनी सिंह समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

About The Author