पडरौना : SIR अभियान में विधायक की सक्रिय भूमिका

पडरौना में SIR मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को मिली गति, विधायक मनीष जायसवाल ने किया बूथों का निरीक्षण

पडरौना : SIR अभियान में विधायक की सक्रिय भूमिका

कुशीनगर । मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत आज पडरौना सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र 330–पडरौना के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने खिरकिया स्थित बूथ संख्या 223 एवं 224 सहित अन्य बूथों पर पहुंचकर अभियान की प्रगति का जायजा लिया।

विधायक ने छूटे हुए एवं नए योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल कराने के उद्देश्य से फॉर्म–6 भरवाने की प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग सुनिश्चित कराया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों एवं संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया कि पात्र कोई भी नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।

इस अवसर पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जागरूक नागरिक बनकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अपनी जिम्मेदारी निभाएं और लोकतंत्र के इस पुनीत कार्य को सफल बनाएं। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel