कसया क्षेत्र में दर्दनाक हादसा: बाइक अनियंत्रित होकर खेत में गिरी, युवक की मौत
कुशीनगर। जिले के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम मैनपुर टोला शिवपुरी निवासी 18 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मंगलवार देर शाम युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गेहूं के खेत में चली गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक पांच बहनों का इकलौता भाई था। उसकी असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक बाइक से स्टंटबाजी भी किया करता था, आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ हो। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comment List