मनरेगा को कमजोर करने की साज़िश:- कौशल कुमार सिंह‘ मुन्ना राय
On
आजमगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़ द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार के उस जनविरोधी फैसले के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (मनरेगा) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने और इसके मूल स्वरूप व प्रमुख प्रावधानों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने कहा कि मनरेगा करोड़ों गरीब और ग्रामीण परिवारों के लिए रोज़गार की संवैधानिक गारंटी है। इस ऐतिहासिक योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाना भाजपा सरकार की गांधी-विरोधी और गरीब-विरोधी सोच को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि सरकार मनरेगा को नए नाम विकसित भारत ग्राम जी के माध्यम से उसकी आत्मा से अलग करने की कोशिश कर रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर मनरेगा को कमजोर करने की दिशा में काम कर रही है। काम के दिनों की गारंटी को व्यवहारिक रूप से सीमित किया जा रहा है, मज़दूरी भुगतान में अनावश्यक तकनीकी अड़चनें खड़ी की जा रही हैं, राज्यों के अधिकारों में कटौती की जा रही है और योजना को मांग-आधारित स्वरूप से हटाकर सरकारी नियंत्रण में लाने की साज़िश की जा रही है। इसका सीधा असर ग्रामीण मज़दूरों, महिलाओं और वंचित वर्गों पर पड़ेगा।
कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने कहा कि भाजपा सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उसे गरीबों के रोज़गार और महात्मा गांधी के नाम से इतनी परेशानी क्यों है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों से लेकर संसद तक संघर्ष तेज करेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मनरेगा के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगी और इस योजना की रक्षा के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। प्रेस कांफ्रेंस में रियाजुल हसन , अजीत राय , राहुल राय , गिरीश चंद्र चतुर्वेदी , तेज बहादुर यादव , मुन्नू यादव , बेलाल बेग , मो . आमिर , श्यामदेव यादव , मंतराज यादव , हरिओम उपाध्याय , मुन्नू मौर्य शहज़ादे मिंटू, प्रदीप यादव , तुषार सिंह पालीवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
10 Jan 2026
10 Jan 2026
09 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
10 Jan 2026 21:07:50
मुख्यमंत्री ने माघ मेला 2026 के लिए बनाए गए मेला सेवा एप का किया विमोचन।
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List