महिला वकील से सिपाही ने छेड़खानी करते हुए गाड़ी में बैठाने की किया कोशिश पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज।
एक सिपाही ने महिला वकील से छेड़खानी की। उससे फोन पर अश्लील बातें की और मिलने का दबाव बनाया। हत्या की धमकी देकर डराया धमकाया और मिलने कचहरी तक चला गया। उसकी जानकारी पर अधिवक्ताओं ने उसे पकड़ लिया और फिर भीड़ ने उसे जमकर पीटा।फिलहाल कर्नलगंज पुलिस ने महिला वकील की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करते हुएजातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।पीड़िता का आरोप है कि 19 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे आरोपी ने फोन कर धमकी दी कि यदि वह नहीं मिली तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। इससे घबराई पीड़िता ने आरोपी से मिलने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद आरोपी जबरन चुंगी के पास बुलाने लगा और बाद में न्यायालय परिसर के पास स्थित डाकघर पहुंच गया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर मौके पर अधिवक्ता आ गए और किसी तरह उसे आरोपी की गाड़ी से उतारा। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।घटना के बाद मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने आरोपी को कर्नलगंज थाना पहुंचाया।कर्नलगंज थाने में की गई जांच में आरोपी की पहचान डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी के रूप में हुई। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पुलिस हिरासत में है,और उससे पूछताछ की जा रही है।

Comment List