महिला वकील से सिपाही ने छेड़खानी करते हुए गाड़ी में बैठाने की किया कोशिश पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

महिला वकील से सिपाही ने छेड़खानी करते हुए गाड़ी में बैठाने की किया कोशिश पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।


स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज।

एक सिपाही ने महिला वकील से छेड़खानी की। उससे फोन पर अश्लील बातें की और मिलने का दबाव बनाया। हत्या की धमकी देकर डराया धमकाया और मिलने कचहरी तक चला गया। उसकी जानकारी पर अधिवक्ताओं ने उसे पकड़ लिया और फिर भीड़ ने उसे जमकर पीटा।फिलहाल कर्नलगंज पुलिस ने महिला वकील की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

आरोपी पुलिसकर्मी रवि सिंह डायल 112 में तैनात है और जार्जटाउन का रहने वाला है। पीड़िता थाना बारा क्षेत्र की रहने वाली हैं और जिला न्यायालय में वकील के रूप में कार्यरत हैं। पीड़िता के अनुसार, 17 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया।कॉल करने वाले ने अपना नाम रवि सिंह निवासी जार्जटाउन बताया। इसके बाद आरोपी लगातार फोन कॉल, अश्लील मैसेज और वीडियो कॉल कर मिलने का दबाव बनाने लगा।

इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करते हुएजातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।पीड़िता का आरोप है कि 19 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे आरोपी ने फोन कर धमकी दी कि यदि वह नहीं मिली तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। इससे घबराई पीड़िता ने आरोपी से मिलने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद आरोपी जबरन चुंगी के पास बुलाने लगा और बाद में न्यायालय परिसर के पास स्थित डाकघर पहुंच गया।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर मौके पर अधिवक्ता आ गए और किसी तरह उसे आरोपी की गाड़ी से उतारा। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।घटना के बाद मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने आरोपी को कर्नलगंज थाना पहुंचाया।कर्नलगंज थाने में की गई जांच में आरोपी की पहचान डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी के रूप में हुई। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पुलिस हिरासत में है,और उससे पूछताछ की जा रही है। 

जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर 18 जनवरी, 2026 (रविवार) को समस्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों को पढ़ने की तिथि  निर्धारित Read More जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर 18 जनवरी, 2026 (रविवार) को समस्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों को पढ़ने की तिथि निर्धारित

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel