Haryana: हरियाणा में जल्द दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जींद–सोनीपत रूट पर तैयारियां पूरी

Haryana: हरियाणा में जल्द दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जींद–सोनीपत रूट पर तैयारियां पूरी

Haryana News: हरियाणा में देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन के संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। उत्तर रेलवे की ओर से जींद और सोनीपत के बीच चलाई जाने वाली इस अत्याधुनिक ट्रेन को लेकर सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। ट्रेन के लिए ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जींद में स्थापित हाइड्रोजन प्लांट को स्थिर और निर्बाध 11 केवी बिजली आपूर्ति उपलब्ध करा दी गई है।

मुख्य सचिव की बैठक, बिजली व्यवस्था पर फोकस
इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के अधिकारियों के साथ हाइब्रिड मोड में अहम बैठक की। बैठक में हाइड्रोजन प्लांट की वर्तमान बिजली आपूर्ति, बैक-अप सिस्टम और भविष्य की जरूरतों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में किसी भी तरह की रुकावट न आए, इसके लिए बिजली व्यवस्था की नियमित समीक्षा और वैकल्पिक इंतजाम मजबूत रखे जाएं।

3000 किलोग्राम क्षमता वाला देश का सबसे बड़ा हाइड्रोजन प्लांट
बैठक में जानकारी दी गई कि जींद में स्थापित यह हाइड्रोजन प्लांट 3000 किलोग्राम भंडारण क्षमता वाला देश का सबसे बड़ा प्लांट है। यह प्लांट अब अंतिम कमीशनिंग चरण में है और जल्द ही पूरी तरह नियमित संचालन में आ जाएगा। चूंकि प्लांट 24×7 आधार पर काम करेगा, इसलिए निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति को बेहद अहम माना गया है।

24 घंटे निगरानी और त्वरित रखरखाव की व्यवस्था
डीएचबीवीएन अधिकारियों ने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि प्लांट को लगातार स्थिर बिजली आपूर्ति दी जा रही है। साथ ही अतिरिक्त निगरानी, बैक-अप और त्वरित रखरखाव की व्यवस्था भी की गई है, ताकि किसी भी तकनीकी समस्या का तुरंत समाधान हो सके।

Haryana Weather: हरियाणा में कड़ाके की ठंड का कहर, शीतलहर का अलर्ट हुआ जारी  Read More Haryana Weather: हरियाणा में कड़ाके की ठंड का कहर, शीतलहर का अलर्ट हुआ जारी

उत्तर रेलवे ने जताया संतोष
बैठक में यह भी बताया गया कि उत्तर रेलवे ने हाइड्रोजन प्लांट को दी जा रही बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया है। इस बैठक में डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक विक्रम यादव वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े, जबकि मुख्य अभियंता राजेंद्र सभ्रवाल भी मौके पर मौजूद रहे।

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस  Read More Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel