सिंदुरिया गांव के ऐतिहासिक अनुष्ठानिक रामलीला के पंचम दिवस पर फुलवारी की लीला का मंचन , दर्शकों की उमड़ी भीड़

दोहा - लखनहृदय लालसा विषय की जाहि जनकपुर आइय देखी -

सिंदुरिया गांव के ऐतिहासिक अनुष्ठानिक रामलीला के पंचम दिवस पर फुलवारी की लीला का मंचन , दर्शकों की उमड़ी भीड़

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट ]

चोपन/ सोनभद्र -

.स्वयंवर से एक दिन पूर्व महर्षि विश्वामित्र जी के साथ भगवान श्री राम और लक्ष्मण नगर में पहुंच गए थे नगर की सुंदरता का अवलोकन करने की इच्छा लक्ष्मण जी के मन में हुई भगवान श्री राम अपने अनुज के मां की गति को समझ गए और गुरु जी की आज्ञा लिए अगर आपकी अनुमति हो लक्ष्मण जी को नगर का भ्रमण कर लाऊं क्योंकि संकोच में प्रकट नहीं कर रहे हैं किंतु नगर का अवलोकन करना चाहते हैं ।

IMG-20260120-WA0028

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत Read More ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत

महर्षि विश्वामित्र जी भी सहज रूप में नगर भ्रमण करने की दोनों भाइयों को अनुमति प्रदान कर देते हैं गुरु की आज्ञा से दोनों भाई नगर में गए नगर के वासी उनके स्वरूप को देखकर मोहित हो गए नगर की बाल मंडली उनके साथ हो गई नगर के बालकों ने कहा आप हमारे साथ चलिए हम आपको नगर की छटा का अवलोकन कराएंगे प्रभु श्री राम बालकों के साथ स्वयंवर की यज्ञ वेदिका नगर की बाजार जहां विभिन्न प्रकार के व्यापारी अपनी दुकान सजाए हुए थे उसका अवलोकन किया फिर गुरु जी के पास प्रस्थान किया।

ठंड व घने कोहरे से बच्चों को रखें पूरी तरह सुरक्षित लापरवाही पड़ सकती है भारी : डॉ. प्रभाकर सिंह Read More ठंड व घने कोहरे से बच्चों को रखें पूरी तरह सुरक्षित लापरवाही पड़ सकती है भारी : डॉ. प्रभाकर सिंह

IMG-20260120-WA0029

Read More रिर्पोट दर्ज होने के दो साल बाद भी भीरा पुलिस के हाथ खाली

गुरु जी की आज्ञा से पुष्प लेने के लिए पुष्प वाटिका में गए उसी समय गिरिजा माता का पूजन करने के लिए सखियों के साथ जनक नंदिनी का आगमन होता है माता जनक नंदिनी भगवान श्री राम को देखते हैं भगवान श्री राम माता जानकी को देखते हैं दोनों एक दूसरे को देखकर मोहित हो जाते है फिर प्रमुख माली की अनुमति से पुष्प लेते हैं और गुरु जी के पास पहुंचकर फुलवारी में घटित सारा वृत्तांत गुरु जी से बताते हैं गुरु जी ने प्रभु राम को आशीर्वाद दिया सफल मनोरथ हूं तुम्हारे इस अवसर पर रहे ।

रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेश पांडेय .विद्या शंकर पांडेय . व्यास मुरली तिवारी . डा० राम गोपाल तिवारी . नरसिंह त्रिपाठी . रामजानकी पांडेय . उदय नारायण पांडेय . राम नारायण पांडेय . प्रेम शंकर पांडेय . श्री राम पांडेय रमा शंकर पांडेय नागेंद्र पांडेय . आशीष पांडेय . कमलेरा पांडेय . राज पांडेय . प्रभु नारायण पांडेय . सरोज पांडेय सदर विधायक भूपेश चौबे व चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा एवं समस्त पांडेय परिवार ग्रामीण मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel