ठंड व घने कोहरे से बच्चों को रखें पूरी तरह सुरक्षित लापरवाही पड़ सकती है भारी : डॉ. प्रभाकर सिंह

ठंड व घने कोहरे से बच्चों को रखें पूरी तरह सुरक्षित लापरवाही पड़ सकती है भारी : डॉ. प्रभाकर सिंह

 ब्यूरो प्रयागराज।  क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। खासकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य पर इसका सीधा और गंभीर असर देखने को मिल रहा है। शंकरगढ़ सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड व कोहरे के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राजभवन चौराहे के समीप शंकरगढ़–नारीबारी टैक्सी स्टैंड के पास स्थित प्रज्ञा हॉस्पिटल के प्रबंधक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रभाकर सिंह ने मौजूदा मौसम को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि ठंड और कोहरे में की गई जरा-सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है। सर्द मौसम में हृदय, फेफड़े, दिमाग और सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, इसलिए सभी को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। डॉ प्रभाकर सिंह ने लोगों को ठंड के मौसम में विशेष सावधानियां अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि सुबह और शाम के समय अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। गर्म कपड़े पहनें, सिर और कान ढककर रखें तथा अचानक ठंडे वातावरण में जाने से बचें।

उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल के मरीज नियमित जांच कराते रहें और बिना डॉक्टर की सलाह के दवाएं बंद न करें। डॉ. सिंह ने चेतावनी दी कि यदि किसी व्यक्ति में स्ट्रोक, चक्कर, बेहोशी या दौरे जैसे लक्षण दिखाई दें तो घरेलू उपचार में समय न गंवाएं, तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करें। समय पर इलाज ही जीवन की रक्षा कर सकता है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि इस मौसम में छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों तथा हृदय व सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों का विशेष ध्यान रखें। बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं, गुनगुना पानी पिलाएं, पौष्टिक आहार दें और बिना जरूरत बाहर न जाने दें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर नजदीकी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच कराना बेहद जरूरी है। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel