ठंड व घने कोहरे से बच्चों को रखें पूरी तरह सुरक्षित लापरवाही पड़ सकती है भारी : डॉ. प्रभाकर सिंह
ब्यूरो प्रयागराज। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। खासकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य पर इसका सीधा और गंभीर असर देखने को मिल रहा है। शंकरगढ़ सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड व कोहरे के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल के मरीज नियमित जांच कराते रहें और बिना डॉक्टर की सलाह के दवाएं बंद न करें। डॉ. सिंह ने चेतावनी दी कि यदि किसी व्यक्ति में स्ट्रोक, चक्कर, बेहोशी या दौरे जैसे लक्षण दिखाई दें तो घरेलू उपचार में समय न गंवाएं, तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करें। समय पर इलाज ही जीवन की रक्षा कर सकता है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि इस मौसम में छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों तथा हृदय व सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों का विशेष ध्यान रखें। बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं, गुनगुना पानी पिलाएं, पौष्टिक आहार दें और बिना जरूरत बाहर न जाने दें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर नजदीकी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच कराना बेहद जरूरी है।

Comment List