जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं, और संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण करने का निर्देश
कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न से सदूर ग्रामीण अंचलों से आए फरियादियों की शिकायतों को जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने गंभीरतापूर्वक सुना। प्राप्त शिकायतों में से कुछ मामलों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कराया गया, जबकि शेष प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जनता दर्शन के दौरान आए फरियादीयों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनते हुए त्वरित समाधान कराया गया जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं संवेदनशील समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं एवं कमजोर वर्गों के मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
जनता दर्शन के दौरान आए फरियादीयों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनते हुए त्वरित समाधान कराया गया जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं संवेदनशील समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं एवं कमजोर वर्गों के मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता दर्शन में प्राप्त प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्थलीय सत्यापन एवं समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनमानस को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दर्शन शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है, जिसके माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान कर प्रशासन पर विश्वास और अधिक मजबूत किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य अपर जिलाधिकारी न्यायिक विजय बहादुर सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
