छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होते ही एंटी रोमियो स्क्वाड ने युवक को किया गिरफ्ता

छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होते ही एंटी रोमियो स्क्वाड ने युवक को किया गिरफ्ता

गोलाबाजार। गोला क्षेत्र में पढ़ने जा रही छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया। प्राप्त विवरण के अनुसार। शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो गोला नगर पंचायत क्षेत्र के परनई का बताया जा रहा है।
 
वीडियो में एक युवक, पढ़ने जा रही दो छात्राओं में से एक का हाथ पकड़कर उसे जबरन कहीं ले जाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। अचानक हुई इस घटना से छात्रा घबरा गई और किसी तरह अपना हाथ छुड़ाकर वहां से भाग निकली। वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को गोला एंटी रोमियो स्क्वाड ने युवक की पहचान होने के बाद कार्रवाई करते हुए शुभम पुत्र राजेश (उम्र 18 वर्ष), निवासी उनौली को गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार की है, जबकि वीडियो शनिवार को वायरल हुआ, जिसके बाद संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गोला दरवेश कुमार ने बताया कि पीड़िता कोचिंग पढ़ने जा रही थी और वह अगल-बगल के गांव की रहने वाली है।
 
वायरल वीडियो के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल पीड़िता की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी बढ़ाने और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel