ब्यूटी पार्लर संचालिका से शारीरिक शोषण और वीडियो वायरल करने की धमकी, मुकदमा दर्ज

ब्यूटी पार्लर संचालिका से शारीरिक शोषण और वीडियो वायरल करने की धमकी, मुकदमा दर्ज

बस्ती। बस्ती जिले केनगर थाना क्षेत्र में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
 
पीड़िता ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि एक युवक उसके ब्यूटी पार्लर पर अक्सर आता-जाता था। इसी दौरान बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच नजदीकियां हो गईं। युवक ने प्रेम का इजहार करते हुए उससे शादी करने का वादा किया। इसी भरोसे में पीड़िता ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। महिला का आरोप है कि इस दौरान युवक ने चोरी-छिपे उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
 
पीड़िता के अनुसार नवंबर माह में शादी को लेकर बातचीत हुई थी, लेकिन तय समय पर जब उसने विवाह के बारे में पूछा तो आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, युवक नें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर पीड़िता को अपमानित भी किया। महिला का कहना है कि जब उसने युवक से उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी।
 
घटना से मानसिक रूप से आहत पीड़िता ने अंत में नगर थाने पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
क्षेत्राधिकारी कलवारी संजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में पीड़िता की सुरक्षा और गोपनीयता को प्राथमिकता दी जा रही है तथा आरोपी के खिलाफ ठोस साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel