ट्रायल खत्म होने में समय लग सकता है': सुप्रीम कोर्ट ने महंत नरेंद्र गिरि हत्याकांड के आरोपी को जमानत दी

ट्रायल खत्म होने में समय लग सकता है': सुप्रीम कोर्ट ने महंत नरेंद्र गिरि हत्याकांड के आरोपी को जमानत दी

 ब्यूरो प्रयागराजसुप्रीम कोर्ट ने 12 जनवरी को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े मामले में आरोपी आद्या प्रसाद तिवारी को जमानत दे दी। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के 14 अक्टूबर2025 के आदेश को रद्द कर दियाजिसमें तिवारी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।

तिवारी को 22 सितंबर2021 को प्रयागराज के जॉर्ज टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR नंबर 322/2021 के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया थाशुरू में उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। बाद में18 नवंबर2021 को दायर चार्जशीट में IPC की धारा 120-और 302 भी लगाई गईंजिसमें आपराधिक साजिश और हत्या का आरोप लगाया गया।

अपील मंजूर करते हुएकोर्ट ने कहा कि प्रॉसिक्यूशन ने 150 गवाहों से पूछताछ करने का प्रस्ताव दिया थालेकिन अब तक सिर्फ़ तीन गवाहों से ही पूछताछ हुई है। बेंच ने कहा कि ट्रायल पूरा होने में काफ़ी समय लगने की संभावना है और तिवारी इस मामले में मुख्य आरोपी नहीं लग रहा है। “इसलिएयह साफ़ है कि ट्रायल पूरा होने में समय लगेगा। वैसे भीअपीलकर्ता मुख्य आरोपी नहीं लगता है। इसे देखते हुएहमारी राय है कि ट्रायल के दौरान अपीलकर्ता को और हिरासत में रखना ज़रूरी नहीं है,” कोर्ट ने उसे ज़मानत पर रिहा करने का आदेश देते हुए कहा।

बेंच ने निर्देश दिया कि तिवारी को ट्रायल कोर्ट की संतुष्टि के अनुसार बेल बॉन्ड जमा करने और उसके द्वारा लगाई गई शर्तों का पालन करने पर जमानत पर रिहा किया जाए। कोर्ट ने यह भी चेतावनी दी कि अपीलकर्ता सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से मामले के तथ्यों से परिचित किसी भी व्यक्ति को ऐसे तथ्यों को कोर्ट के सामने बताने से रोकने के लिए प्रेरितधमकी या वादा नहीं करेगा।

कलवारी टांडा पुल पर तेज रफ्तार कार मिट्टी के ढेर से टकराई, संकेतक न होने से हुआ हादसा Read More कलवारी टांडा पुल पर तेज रफ्तार कार मिट्टी के ढेर से टकराई, संकेतक न होने से हुआ हादसा

यह भी आदेश दिया गया कि तिवारी कोजब तक छूट न दी जाएट्रायल की कार्यवाही में लगन से शामिल होना होगाऐसा न करने पर इसे जमानत की शर्तों का उल्लंघन माना जा सकता है और जमानत रद्द हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि आदेश में की गई टिप्पणियां सिर्फ़ बेल की अर्ज़ी पर फ़ैसला करने के लिए थीं और इन्हें केस की मेरिट पर फ़ैसले के तौर पर नहीं माना जाएगा। महंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर2021 को प्रयागराज में अपने मठ के अंदर संदिग्ध हालात में मृत पाए गए थे।

सांसद डिंपल यादव के 48 वे.जन्म दिवस पर पीडीए विचार गोष्टी  Read More सांसद डिंपल यादव के 48 वे.जन्म दिवस पर पीडीए विचार गोष्टी 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel