राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को एसपी बस्ती ने किया पुरस्कृत

 
 
बस्ती। देशराज नारंग दयानन्द इण्टर कालेज, गोविन्दनगर (वाल्टरगंज), बस्ती के प्रांगण में आयोजित राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल प्रतियोगिता 2026 का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन एवं क्षेत्राधिकारी सदर की गरिमामयी उपस्थिति में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
 
खेल प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न खेलों के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने तथा खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजा बस्ती ऐश्वर्य प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण-पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए।
 
पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता एवं आत्मविश्वास का भी विकास होता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर आगे बढ़ें और समाज के लिए सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करें।
 
कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। आयोजन की सफलता में सभी सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता ने स्थानीय स्तर पर खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाई है। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel