नकबजनी की बड़ी वारदात का खुलासा, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, लाखों के चोरी के सामान बरामद

नकबजनी की बड़ी वारदात का खुलासा, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, लाखों के चोरी के सामान बरामद

गोरखपुर। जनपद में बढ़ती चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर श्री राज करन नैय्यर (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री दिनेश कुमार पुरी (पीपीएस) एवं क्षेत्राधिकारी खजनी श्री कमलेश कुमार सिंह (पीपीएस) के कुशल निर्देशन में थाना सिकरीगंज पुलिस ने नकबजनी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
 
थानाध्यक्ष आशीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीपक कुमार मय हमराह उपनिरीक्षक बालगोविन्द सिंह, कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह यादव व कांस्टेबल पुष्पेन्द्र वर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14 जनवरी 2026 को सुबह करीब 05 बजे बनकटी अंडरपास के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमन दूबे पुत्र शेषमणि दूबे निवासी ग्राम सहुआपार थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर (उम्र 20 वर्ष) तथा बृजेश शर्मा पुत्र नारिंग लाल शर्मा निवासी ग्राम जगदीश उर्फ पाण्डेयपुर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है।
 
पुलिस के अनुसार यह गिरफ्तारी थाना सिकरीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 330/2025 धारा 305/331(4)/317(2)/317(4) बीएनएस से संबंधित है। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि दिनांक 14 जुलाई 2025 को वादी अपने पूरे परिवार सहित मकान में ताला लगाकर व्यवसाय के सिलसिले में कोलकाता चले गए थे। 31 जुलाई 2025 को जब वे वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले और अंदर से एलईडी टीवी, स्टैंड फैन, पानी की मोटर, गैस सिलेंडर, लगभग एक लाख रुपये नकद, करीब दो किलोग्राम चांदी व लगभग 25 लाख रुपये की कीमती ज्वेलरी चोरी हो चुकी थी।
 
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के दो टीवी, मिक्सी मशीन, गैस सिलेंडर, स्टैंड फैन, पंपिंग सेट के पुर्जे, सफेद धातु की चार पायल तथा पीली धातु की एक चैन बरामद की है। जांच में सामने आया है कि अभियुक्त अमन दूबे एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट सहित दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभियुक्त बृजेश शर्मा के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप है और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel