Haryana: हरियाणा में सड़क हादसों के घायलों को मिलेगा तेज इलाज, निजी अस्पतालों की एंबुलेंस 112 से जुड़ेंगी

Haryana: हरियाणा में सड़क हादसों के घायलों को मिलेगा तेज इलाज, निजी अस्पतालों की एंबुलेंस 112 से जुड़ेंगी

Haryana News: हरियाणा में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने के लिए डायल-112 प्रणाली को और मजबूत किया जा रहा है। अब निजी अस्पतालों की एंबुलेंस को भी 112 सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिससे हादसे के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल तक तेजी से पहुंचाया जा सके। फिलहाल पार्क हॉस्पिटल ग्रुप की पांच एंबुलेंस इस पायलट मॉडल में शामिल हैं, जो सफलतापूर्वक सेवाएं दे रही हैं।

पुलिस महानिदेशक (DGP) अजय सिंघल ने बताया कि डायल-112 के जरिए पुलिस, स्वास्थ्य और अग्निशमन सेवाओं तक पहुंच अब और आसान होगी। पंचकूला जिले में शुरू किया गया ऑटो-डिस्पैच पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा है, जिसके बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया है। इस सिस्टम के तहत किसी भी आपात कॉल के मिलते ही बिना मानवीय हस्तक्षेप के स्वतः नजदीकी ईआरवी (इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल) रवाना कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि अब जीपीएस आधारित ईआरवी परफॉर्मेंस ऑडिट मॉड्यूल भी लागू किया गया है। यह सिस्टम हर घटना के बाद वाहन की गति, रिस्पॉन्स टाइम और घटनास्थल से दूरी जैसे अहम मापदंडों का स्वतः विश्लेषण करता है, जिससे सेवाओं की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है।

एडीजीपी हरदीप दून के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 तक डायल-112 प्रणाली पर 2.75 करोड़ से अधिक कॉल दर्ज की जा चुकी हैं। यह आंकड़ा दर्शाता है कि प्रदेश के नागरिक किसी भी आपात स्थिति में सबसे पहले 112 पर ही भरोसा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि औसत रिस्पॉन्स टाइम 16 मिनट 14 सेकंड से घटकर अब 9 मिनट 33 सेकंड रह गया है, जबकि 92.60 प्रतिशत कॉलर्स ने सेवाओं पर संतोष जताया है।

Haryana: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, अगस्त 2026 से लागू होगी नई नीति Read More Haryana: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, अगस्त 2026 से लागू होगी नई नीति

आगे की योजना के तहत डायल-112 को पूरी तरह ऑटो-डिस्पैच आधारित, एआई संचालित और रियल-टाइम मॉनिटरिंग से लैस किया जाएगा। इसमें निजी एंबुलेंस को जोड़ने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पहुंच के लिए एडवांस रूटिंग सिस्टम भी शामिल किया जाएगा।

Court Bharti: हरियाणा की इस कोर्ट में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन Read More Court Bharti: हरियाणा की इस कोर्ट में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel