कुत्ते के काटने से नाराज़ कलीमुल्लाह ने कुतिया व उसके 12 पिल्लों को पीट-पीटकर मार डाला, मुकदमा दर्ज

कुत्ते के काटने से नाराज़ कलीमुल्लाह ने कुतिया व उसके 12 पिल्लों को पीट-पीटकर मार डाला, मुकदमा दर्ज

बस्ती। बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के मुंगरहा चौराहे पर एक सनकी युवक ने कुतिया और उसके 12 नन्हे-नन्हे पिल्लों को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, मैनी गांव निवासी कलीमुल्लाह को रास्ते में जाते समय एक कुत्ते ने काट लिया था। इसी बात से नाराज़ होकर उसने अपना गुस्सा बेजुबान जानवरों पर उतार दिया। आरोपी ने मुंगरहा चौराहे पर कुतिया और उसके एक दर्जन से अधिक पिल्लों पर हमला कर दिया, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। कुत्ते के काटने से नाराज़ कलीमुल्लाह ने कुतिया व उसके 12 पिल्लों को पीट-पीटकर मार डाला, मुकदमा दर्ज,  जिले में पशु क्रूरता की एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है।
 
रुधौली थाना क्षेत्र के मुंगरहा चौराहे पर एक सनकी युवक ने कुतिया और उसके 12 नन्हे-नन्हे पिल्लों को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, मैनी गांव निवासी कलीमुल्लाह को रास्ते में जाते समय एक कुत्ते ने काट लिया था। इसी बात से नाराज़ होकर उसने अपना गुस्सा बेजुबान जानवरों पर उतार दिया। आरोपी ने मुंगरहा चौराहे पर कुतिया और उसके एक दर्जन से अधिक पिल्लों पर हमला कर दिया, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृत कुत्तों के शवों को गड्ढा खोदकर दफन कराया गया। इस हृदयविदारक घटना को देखकर स्थानीय लोगों का दिल दहल गया। क्षेत्राधिकारी रुधौली कुलदीप ने बताया कि कलीमुल्लाह नामक व्यक्ति को कुत्ते के काटने की घटना के बाद उसने कुतिया और उसके 12 बच्चों को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए बीएनएस की धारा 170, 126 व 35 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला महामंत्री विनय सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पशु क्रूरता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel