चौहान गुट ने अमर शहीद ननकू सिंह को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
रायबरेली जनपद के सलोन कोतवाली अंतर्गत कराहिया बाजार स्थित अमर शहीद ननकू सिंह के स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार जिला संयोजक जी सी सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित फौजी रहे। कार्यक्रम में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के जिलाध्यक्ष मो0 उमर, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, शाहगंज अध्यक्ष देशराज भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचकर दोनों अतिथियों ने अमर शहीद ननकू सिंह जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगाए।
अंत में श्री चौहान ने कहा कि 7 जनवरी से 14 जनवरी तक चलने वाले शहीद दिवस का शुभारंभ शहर के मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा दीपदान करके और शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित करके किया गया। जनपदवासियों से अपील करना चाहूंगा कि वो भी समय निकाल कर देश के लिए शहीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित जरूर करें। इस मौके पर तहसीलदार सलोन, बीडीओ, चौकी इंचार्ज, ग्राम प्रधान, किसान संगठन के पदाधिकारी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।


Comment List