नालासोपारा में भाजपा-महायुति की ताक़त का प्रदर्शन मंत्री नितेश राणे ने प्रचार रैली के ज़रिए चुनावी फूंका बिगुल
वहीं विधायक राजन नाईक ने जनता से महायुति उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की।
Read More New Expressway: हरियाणा में बनने जा रहा 121 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, इन लोगों को मिलेगा फायदानालासोपारा
पालघर महाराष्ट्र
वसई-विरार नगर निगम चुनावों के मद्देनजर, आज नालासोपारा (पश्चिम) के वार्ड नंबर 14,11 के पाटणकर पार्क,समेल पाड़ा, नीलेमोरे गांव देवी मंदिर में भाजपा महायुति के उम्मीदवारों के लिए प्रचार हेतु एक भव्य जनसभा आयोजित की गई, जिसमें नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नागरिकों की इस सहज प्रतिक्रिया के साथ आयोजित इस प्रचार सभा में, नागरिकों ने बुनियादी सुविधाओं, सुरक्षा, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़कों, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर नागरिकों से सीधे संवाद किया।
कई वर्षों से उपेक्षित रहे इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में लाना है तो यह अत्यंत आवश्यक है कि सत्ता सक्षम, ईमानदार और विकासोन्मुखी नेतृत्व के हाथों में हो। इसके लिए उन्होंने भाजपा-महायुति के उम्मीदवारों से आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने और जीत हासिल करने की अपील की।
सभा में पार्षद पद के उम्मीदवार विधायक राजन नाइक के साथ-साथ भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Read More Chand Kab Niklega: राजस्थान में आज चांद कब निकलेगा? जानें जयपुर से जैसलमेर तक चंद्रोदय का समय


Comment List