विकास खंड स्तरीय किसान सभा का आयोजन, फसल वृद्धि और नैनो डीएपी उपयोग करने पर जोर

नैनो उर्वरक का उपयोग करके किसानों व राष्ट्र को सबल बनायें- योगेन्द्र

विकास खंड स्तरीय किसान सभा का आयोजन, फसल वृद्धि और नैनो डीएपी  उपयोग करने पर जोर

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

चतरा में विकास खंड स्तरीय किसान सभा का आयोजन मंगलवार को ग्राम पंचायत रामगढ़ पर हुआ।किसान सभा के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र ने कार्यक्रम मे कहा कि सरकार ने किसानो के हित मे कई बड़े और महत्वपूर्ण कदम उठाए है।इनमे एक नैनो उर्वरको का उत्पादन और आपूर्ति कृषि क्षेत्र मे क्रांतिकारी अध्याय है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र ने कहा कि नैनो उर्वरको का उपयोग किसानो के साथ साथ राष्ट्र को भी सशक्त बनायेगा।इसी क्रम में ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष के अनिल मिश्रा ने नैनो उर्वरक की तकनीक और गुणवत्ता की सराहना करते हुए इसके लाभों पर विस्तार से चर्चा की।

संघ निर्भ्रांत रूप से "माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः" का सात्विक एवं अभय पुजारी है-पारसनाथ मिश्र Read More संघ निर्भ्रांत रूप से "माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः" का सात्विक एवं अभय पुजारी है-पारसनाथ मिश्र

जिसके क्रम में एडीओ कृषि चतरा राकेश कुमार ने कार्यक्रम मे उपस्थित किसान भाईयो को नैनो डीएपी व नैनो यूरिया प्लस सागरिका एवं अन्य तरल उर्वरक के बारे में जानकारी दी और रबी फसल की बुवाई में नैनो डीएपी से 5 एम एल प्रति किलोग्राम बीज को शोधित करके या बीज उपचार करके बुवाई करने के लिए किसान को उत्प्रेरित किया। इसी क्रम में इफको से अवनीश पांडेय एसएफए ने

Kushinagar : विद्यालय खेलकूद Read More Kushinagar : विद्यालय खेलकूद

 नैनो डीएपी के उपयोग विधि से होने वाले लाभ के बारे में बताया।जिससे किसान को कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त हो। आगे उन्होंने कहा कि दानेदार खाद उर्वरक के स्थान पर नैनो डीएपी का प्रयोग करने पर जोर दिया जिंससे बीज उपचारित करके की गई बुवाई से बीज का अच्छा अंकुरण होगा और साथ ही साथ पैदावार में वृद्धि होगी एवं किट और रोग से पूरा बचाव होने की गारंटी होगी।

छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर Read More छितौनी–तमकुही रोड रेल लाइन सीमांकन कर लगाए गए सेंटर पिलर

इससे पौधे की पत्तियों एवं जड़ का विकास अधिक होगा तथा स्प्रे के द्वारा पौधे को 90 प्रतिशत समुचित पोषण प्राप्त होता है तथा इफको कंसोर्टियां एवं बायो डीकंम्पोजर अन्य तरल उर्वरक का फसल में प्रयोग करने से दाने में अच्छी गुणवत्ता व चमक एवं उत्पादन अधिक होती है ,जिससे किसान को और अधिक मुनाफा प्राप्त होता है।सभी किसान भाई दानेदार यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया का छिड़काव पत्तियों पर करे और नैनो उर्वरकों के प्रयोग से कृषकों के लागत में भी कमी आएगी साथ ही यूरिया एवं डीएपी के अत्याधिक प्रयोग से जल,मृदा एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

सभा के दौरान किसान यूनियन के अध्यक्ष दशरथ प्रसाद ने कहा कि मुख्य फसलों पर छिड़कावों के लिए नैनो यूरिया प्लस एवं लिक्विड सागरिका का उपयोग बहुत उपयोगी है ।वहीं किसान यूनियन ब्लॉक सचिव विश्वामित्र ने सभी आगंतुको को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार व्यक्त किया । अंत में एफपीओ नया रास्ता के डायरेक्टर नीरज सिंह ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाए देते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।सभा मे सैकडों किसान उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel