प्रिंट मीडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडे के कार्यालय पर विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत

संगठन की मजबूती और राष्ट्र सेवा का लिया गया संकल्प, जय श्री राम के नारों से गूँजा गजराज नगर

प्रिंट मीडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडे के कार्यालय पर विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र /उत्तर प्रदेश-

ओबरा के गजराज नगर में 6 जनवरी, 2026 विश्व हिंदू महासंघ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विजय यादव के सम्मान में मंगलवार को गजराज नगर स्थित प्रिंट मीडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश पाण्डेय के कार्यालय पर एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल नवनियुक्त नेतृत्व का अभिनंदन किया गया, बल्कि संगठन की मजबूती और भविष्य की रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

IMG-20260106-WA0099

Kushinagar : आरसीसी सड़क गुणवत्ता पर सवाल Read More Kushinagar : आरसीसी सड़क गुणवत्ता पर सवाल

समारोह की शुरुआत में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विजय यादव को पुष्पगुच्छ भेंट किए और फूल-मालाओं से उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पूरा परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान रहा। प्रिंट मीडिया के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके कुशल नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी।

20वें साप्ताहिक भंडारे के साथ श्री राम सेवा समिति ने पेश की भाईचारे की अनूठी तस्वीर Read More 20वें साप्ताहिक भंडारे के साथ श्री राम सेवा समिति ने पेश की भाईचारे की अनूठी तस्वीर

इस अवसर पर प्रिंट मीडिया और विभिन्न सामाजिक संगठनों के कई दिग्गज मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे। नूतन सिंह (प्रदेश मंत्री, प्रिंट मीडिया), सोनभद्र प्रिंट मीडिया जिला अध्यक्ष चंदन सोनी, बिनोद तिवारी (नगर प्रभारी), सर्वेश दुबे (नगर अध्यक्ष),नंदकेश्वर सिंह खरवार जी (अध्यक्ष, खरवार समाज), विमल यादव (सेक्टर प्रभारी) स्वागत समारोह के पश्चात आयोजित संगठनात्मक बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय यादव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा मुझ पर जो भरोसा जताया गया है, मैं उस पर पूर्ण निष्ठा से खरा उतरने का प्रयास करूँगा। हमारा प्राथमिक लक्ष्य समाज की निस्वार्थ सेवा और संगठन में अभूतपूर्व एकजुटता लाना है।

Maharajganj : जिले में पहली बार थाने की कमान ,शाम 6 बजे पुलिस के गश्त के दौरान ही बाइक चोरी Read More Maharajganj : जिले में पहली बार थाने की कमान ,शाम 6 बजे पुलिस के गश्त के दौरान ही बाइक चोरी

बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने राष्ट्र सेवा और हिंदू हितों के संरक्षण के लिए कार्यकर्ताओं को सदैव सक्रिय रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संगठन की सेवा और राष्ट्रहित में कार्य करने का सामूहिक संकल्प लिया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel