विकास कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी, समय-सीमा के भीतर लक्ष्य करें पूरा

जिलाधिकारी ने किया सी. एम डैसबोर्ड के माध्यम से कार्यों की समीक्षा।

विकास कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी, समय-सीमा के भीतर लक्ष्य करें पूरा

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप विकास की गति को तेज करने और जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मंगलवार को जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सी.एम. डैशबोर्ड (नवीन व्यवस्था) के माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यों की सघन समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में कोई भी बहानेबाजी स्वीकार नहीं की जाएगी।

IMG-20251230-WA0027

कोन , कचनरवा लैम्पस मे धान डिलीवरी न होने से किसान हलकान, किसानों ने लगाया संबंधित के ऊपर मनमानी का आरोप Read More कोन , कचनरवा लैम्पस मे धान डिलीवरी न होने से किसान हलकान, किसानों ने लगाया संबंधित के ऊपर मनमानी का आरोप

शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को निर्देश दिया कि जनपद के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से तत्काल स्थलीय निरीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में फर्नीचर, शुद्ध पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का आंकलन हो। स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे खतरनाक हाईटेंशन तारों और जर्जर कमरों की स्थिति का मूल्यांकन कर तत्काल रिपोर्ट दी जाए ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

मातृत्व फाउंडेशन एवं  स्वस्तिक मोटर के सौजन्य से जरूरतमंदों के बांटे गए कंबल Read More मातृत्व फाउंडेशन एवं स्वस्तिक मोटर के सौजन्य से जरूरतमंदों के बांटे गए कंबल

छात्रों और युवाओं के हितों को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने निम्न निर्देश दिए। समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया कि छात्रवृत्ति के आवेदनों को विद्यालयों के स्तर पर न रोका जाए और उन्हें शीघ्र अग्रसारित (Forward) किया जाए। उपायुक्त उद्योग और एल.डी.एम. को पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते खोलने और ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया।

सीआईएसएफ ओबरा ने पेश की मानवता की मिसाल कड़ाके की ठंड में 500 जरूरतमंदों को बांटे कंबल Read More सीआईएसएफ ओबरा ने पेश की मानवता की मिसाल कड़ाके की ठंड में 500 जरूरतमंदों को बांटे कंबल

समीक्षा बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रगति में शिथिलता बरतने वालों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि संतोषजनक कार्य न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल, बीएसए मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, और अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel