शहीद बाबूराम स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता में मंसाछापर फाइनल में पहुंचा
कुशीनगर। पडरौना नगर के विशुनपुरा ब्लॉक अंतर्गत मंसाछापर स्थित नेहरू इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्पोर्टिंग क्लब मंसाछापर द्वारा शहीद बाबूराम स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष ‘बुलबुल’ जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अत्यंत आवश्यक है। जहां शिक्षा मानसिक विकास करती है, वहीं खेल शारीरिक विकास का प्रमुख माध्यम है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सेमीफाइनल मुकाबले में मंसाछापर और छपरा की टीमों के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें मंसाछापर की टीम ने 2–1 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।
प्रतियोगिता के संरक्षक नंद किशोर यादव तथा आयोजक बजरंगी यादव, कैलाश यादव, ज्ञानेंद्र यादव और शैलेंद्र दत्त शुक्ल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किए जाने पर मुख्य अतिथि ने सभी आयोजकों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मदन चौधरी, दिनेश चौधरी, प्रभु कुशवाहा, आलोक चौबे, ब्रजेश शर्मा, विवेक पांडेय, संजय यादव, देवकांत यादव, प्रधान संजय मल्ल, मोहर पाल, चुम्मन यादव, रामाशीष, अमित तिवारी, सन्नी मिश्र, अनिल पाण्डेय, काशी राजभर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


Comment List