बरही में वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथोन का एनसीसी टीम ने किया भव्य स्वागत

झारखंड की 16 सदस्यीय एनसीसी टीम दिल्ली में प्रधानमंत्री से करेगी संवाद, बिरसा मुंडा की जीवनी से कराएगी अवगत

बरही में वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथोन का एनसीसी टीम ने किया भव्य स्वागत

बरही, हजारीबाग,
झारखंड 

वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथोन के तहत झारखंड की 16 सदस्यीय एनसीसी कैडेट्स की टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई। बरही प्रखंड मैदान में एनसीसी 22 बटालियन के लगभग 50 कैडेट्स ने एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. दीपक शरण के नेतृत्व में साइक्लोथोन टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस साइक्लोथोन दल का नेतृत्व कर्नल अनिल यादव कर रहे हैं। टीम में 16 एनसीसी कैडेट्स (8 बालक एवं 8 बालिकाएं) तथा 4 आर्मी के जवान शामिल हैं।

कर्नल अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दल 28 जनवरी को दिल्ली में आयोजित एनसीसी परेड में भाग लेगा। इसके उपरांत कैडेट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष, बलिदान और राष्ट्रभक्ति से उन्हें अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को झारखंड के राज्यपाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस साइक्लोथोन को रवाना किया गया था। दल 16 जनवरी को दिल्ली पहुंचेगा, जहां 12 दिनों के विश्राम के बाद 28 जनवरी को एनसीसी परेड में सम्मिलित होगा।

कर्नल अनिल यादव ने कहा कि वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथोन केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि युवाओं को जोड़ने, प्रेरित करने और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करने वाला एक जनआंदोलन है। हर पैडल के साथ बलिदान, सेवा और शक्ति का संदेश देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा। इस चरण में दो एनसीसी अधिकारी, दो स्थायी कर्मचारी एवं 16 एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं, जिनमें बालिका कैडेट्स की भी महत्वपूर्ण भागीदारी है।

ये कैडेट्स झारखंड के युवा प्रतिनिधि के रूप में पूरे देश में एकता, अनुशासन और साहस का संदेश देंगे। यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों पर स्थानीय लोगों से संवाद कर उन्हें धरती आबा वीर बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और आदिवासी अधिकारों के लिए किए गए आंदोलन की जानकारी दी जाएगी। लगभग 20 दिनों तक चलने वाली यह साइकिल यात्रा झारखंड से शुरू होकर बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा होते हुए राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली तक पहुंचेगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत रांची से दिल्ली तक एंबुलेंस एवं पूरी सहायक टीम दल के साथ चल रही है।

कार्यक्रम के अंत में शौर्य के कदम, क्रांति की ओर का नारा लगाते हुए साइक्लोथोन दल को उत्साहपूर्वक विदा किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा, दो जेसीओ, डीएवी पीटी शिक्षक राजेश सिंह, प्रदीप गोराई, हवलदार नरिंग असिस्टेंट, भाकर कुमार सहित कई गणमान्य लोग एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel