Haryana: हरियाणा के इन जिलों में धारा 163 लागू, जानें वजह
Haryana News: हरियाणा में डायरेक्ट एसएमओ भर्ती सहित कई लंबित मांगों पर समाधान नहीं होने के कारण सरकारी डॉक्टरों की दो दिन की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। सुबह ओपीडी शुरू तो हुई, लेकिन कई जिलों में डॉक्टर अपने केबिन तक नहीं पहुंचे, जिससे मरीजों को लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ा। कई अस्पतालों में पंजीकरण काउंटरों पर भी भीड़ बढ़ गई और मरीजों को निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ा।
हड़ताल के पहले दिन झज्जर में इमरजेंसी में एक गंभीर हालत की महिला को समय पर उपचार देकर बचा लिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि यदि प्राथमिक उपचार न दिया जाता तो उसकी हालत बेहद नाजुक हो सकती थी। उसे बाद में पीजीआई रेफर किया गया।
उधर, एचसीएमएस एसोसिएशन ने दोहराया है कि यदि डायरेक्ट एसएमओ भर्ती, एसीपी और अन्य मांगों पर तुरंत निर्णय नहीं हुआ तो 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। एसोसिएशन का कहना है कि सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

Comment List