Harley-Davidson: हार्ले-डेविडसन ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक, मात्र इतनी कीमत में ले जाएं घर
Harley-Davidson: हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी सबसे छोटी मोटरसाइकिल X440T लॉन्च कर दी है। यह मॉडल पहले से मौजूद X440 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन इसके डिजाइन और फीचर्स में कई अहम बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसके साथ अपडेटेड क्रूजर लाइन-अप भी पेश की है। नई हार्ले-डेविडसन X440T की भारतीय बाजार में कीमत 2.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
फीचर्स के मामले में X440T, X440 के फ्रंट प्रोफाइल से काफी हद तक मेल खाती है, लेकिन T वर्जन को अलग दिखाने के लिए बार-एंड मिरर और फ्रंट व्हील पर ब्लैक फेंडर शामिल किए गए हैं। राइडिंग टेक्नोलॉजी में भी सुधार किया गया है। इसमें नया इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी के साथ राइड-बाय-वायर सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विचेबल रियर ABS, और रोड तथा रेन—दो राइडिंग मोड दिए गए हैं।
पावरट्रेन की बात करें तो बाइक में 440cc सिंगल-सिलेंडर एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 27 bhp की पावर और 38 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के अनुसार इसका माइलेज लगभग 35 kmpl तक है। यह बाइक आगे 18-इंच और पीछे 17-इंच के व्हील के साथ आती है, जबकि इसका व्हीलबेस 1,418 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है, जो भारतीय सड़कों के लिए इसे उपयुक्त बनाता है।

Comment List