Haryana: हरियाणा में 6 पटवारियों को किया गया सस्पेंड, सीएम सैनी ने लिया एक्शन
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किसानों को मुआवजा देने में हो रही देरी पर लगातार सख्त रुख अपनाए हुए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल नुकसान की एक ही तस्वीर को बार-बार अपलोड करने वाले छह पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के निर्देश भी दिए हैं और स्पष्ट कहा है कि जांच में यदि कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
निलंबित किए गए पटवारी जुई खुर्द (भिवानी), बोरीपुर (कुरुक्षेत्र), कालवन (जींद), जंडवाला (फतेहाबाद), पटौदी (गुरुग्राम) और निमली (दादरी) हल्कों से हैं। इन कर्मचारियों पर गलत रिपोर्टिंग के साथ-साथ एक ही फोटो को कई बार पोर्टल पर अपलोड करने का आरोप है, जिससे सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका पैदा हुई।
सीएम ने कहा कि सरकार की मंशा प्रत्येक पात्र किसान तक बिना भेदभाव के सहायता पहुंचाने की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फसल खराबे की जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाए और रिपोर्ट समय पर भेजी जाए। सीएम ने यह भी जताया कि मानसून के दौरान अधिक बारिश से फसलों को नुकसान हुआ था, लेकिन कई स्थानों पर जहां वास्तविक नुकसान नहीं था, वहां भी गलत रिपोर्ट भेजी गई। इसके अलावा, फोटो दोहराकर अपलोड करने के मामले भी सामने आए।

Comment List