83 प्रतिशत SIR कार्य पूरा डीएम ने 169 कर्मियों पर की कार्रवाई, 50 BLO हुए सम्मानित
On
सीतापुर
जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं, वहीं कई लोग स्वयं बूथों पर पहुंचकर अपने फॉर्म जमा कर रहे हैं। जिला प्रशासन के अनुसार, अब तक कुल मतदाताओं में से 83 फीसदी लोगों ने अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा कर दिए हैं, जो अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है। जिले के भीतर चल रहे इस व्यापक अभियान में कुल 3644 बूथों पर कार्य किया जा रहा है।
इनमें से 522 बूथ लेवल अधिकारियों ने शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरवा लिए हैं, जिससे प्रशासनिक स्तर पर संतोष व्यक्त किया जा रहा है उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 50 BLO को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है ताकि उनके मनोबल में वृद्धि हो और अन्य अधिकारी भी प्रोत्साहित हों वहीं, अभियान में लापरवाही बरतने वाले 169 कर्मियों के खिलाफ डीएम द्वारा कार्रवाई भी की गई है इसी क्रम में शहर के एक खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की है।
प्रशासन का कहना है कि मतदाता सूची में पारदर्शिता व शुद्धता सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर, राजनीतिक दल भी SIR अभियान में सक्रिय दिख रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पुनरीक्षण अभियान के प्रति जागरूक कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी ने बूथ स्तर पर अपने PDA प्रहरियों को तैनात किया है जो मतदाताओं को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। डीएम डॉ. राजगणपति आर ने बताया कि जिले में कुल 38 लाख मतदाता पंजीकृत हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत अभियान को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। उनका कहना है कि “अब तक 83 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और अगले दो दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा अच्छे कार्य करने वाले BLO को सम्मानित किया जा रहा है, जबकि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है!!
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
05 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 17:12:26
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई शहर इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीत लहर की चपेट में हैं।...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List