घरेलू विवाद बना खूनी संघर्ष छोटे भाई ने बड़े भाई की कुदाल से की हत्या लाश घसीटकर झाड़ियों में फेंकी
प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर की विधिक करवाई
On
अमेठी। जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर डीहवा गांव में गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उस समय हड़कंप मच गया जब घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। अचानक हुई इस वारदात से पूरा गांव दहशत में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी स्वर्गीय शिवकरन वर्मा के तीन बेटे—राकेश वर्मा, रोहित वर्मा और दिनेश वर्मा हैं। रोहित सूरत में रहता है जबकि राकेश और दिनेश घर पर ही रहते थे। गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई। विवाद के बाद बड़ा भाई राकेश वर्मा (50) खेत में लगी आलू की पौध की मेड़ बनाने चला गया इसी दौरान छोटे भाई दिनेश वर्मा ने गुस्से में आकर राकेश के हाथ से कुदाल छीन ली और उसके सिर पर कई वार कर दिए।
गंभीर चोट लगने से राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या के बाद भी आरोपी रुका नहीं। उसने मृतक राकेश के शव को खेत से लगभग 300 मीटर घसीटकर झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया मृतक राकेश की पत्नी का निधन करीब 15 वर्ष पहले हो चुका है। परिवार में उसकी 30 वर्षीय बेटी सोनम वर्मा और लगभग 25 वर्षीय बेटा सोहित वर्मा है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजन सदमे में हैं सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि आरोपी दिनेश वर्मा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है मृतक के छोटे भाई की पत्नी आशा देवी पत्नी स्वर्गीय बृजेश वर्मा द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 10:36:03
Petrol Diesel Price: देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोज सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं, और यही बदलाव सीधे आम...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List